IIT Mandi ने विकसित किया मल्टी एजेंट रोबोट सिस्टम, आपदा में होगा मददगार

आईआईटी मंडी (IIT Mandi) ने मल्टी एजेंट रोबोट सिस्टम विकसित किया है, जो जमीन और आसमान में स्वतंत्र रूप से काम कर सकता है. इस सिस्टम का इस्तेमाल आपातकाल में किया जा सकता है.

multi-agent robot system
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

आम तौर पर हम देखते हैं कि विपरीत परिस्थितियों और आपदा के समय प्रशासन को प्रभावित क्षेत्रों में लोगों तक सुविधाएं पहुंचाना बहुत कठिन हो जाता है, जिससे पीड़ित लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन आने वाले समय में इस समस्या का समाधान होने वाला है. आईआईटी मंडी के छात्रों ने एक मल्टी एजेंट रोबोट सिस्टम विकसित किया है, जो जमीन और आसमान में स्वतंत्र रूप से काम कर सकता है. इस सिस्टम में एरियल और ग्राउंड व्हीकल का इस्तेमाल किया गया है. यह सिस्टम एक स्थान से दूसरे स्थान तक बिना किसी बाधा के सामान पहुंचाने में सक्षम है.

आईआईटी के छात्रों ने बनाया खास रोबोट-
आइआइटी मंडी के प्रशिक्षुओं ने जमीन और आसमान में एक साथ स्वतंत्र रूप से काम करने के लिए मल्टी एजेंट रोबोटिक सिस्टम बनाया है. इस सिस्टम में एरियल और ग्राउंड व्हीकल का इस्तेमाल किया गया है. जिससे यह सिस्टम एक स्थान से दूसरे स्थान तक बिना किसी बाधा के सामान पहुंचाने में पूरी तरह से सक्षम है. मल्टी एजेंट रोबोटिक सिस्टम के बारे में आईआईटी मंडी के एक छात्र ने बताया कि हमारे पास दो एजेंट हैं - एक ऑटोनोमस ग्राउंड व्हीकल और एक एरियल व्हीकल. ये दोनों एजेंट आपस में कम्यूनिकेशन कर सकते हैं और एक दूसरे को कोऑर्डिनेट करते हैं. यह सिस्टम आपदा प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाने में बेहद कारगर साबित होगा. इसके अलावा, इस सिस्टम का इस्तेमाल आटोमेटिक एयर हॉउस समेत अन्य क्षेत्रों में भी किया जा सकेगा.

आईआईटी मंडी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स केंद्र के प्रोफेसर अमित शुक्ला के मार्गदर्शन में उनके जरिए इस सिस्टम को बनाना शुरू किया गया था. वहीं स्कूल ऑफ मेडिकल एंड मटेरियल इंजीनियरिंग प्रो. अशोक कुमार इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ा रहे हैं.

2 साल से प्रोजेक्ट पर काम-
इस सिस्टम को बनाने में वे पिछले 2 सालों से मेहतन कर रहे हैं. ग्राउंड व्हीकल आईआईटी मंडी में ही तैयार किया गया है, जो किसी भी दिशा में मूव कर सकता है. उनका यह सिस्टम फिलहाल एक स्थान से दूसरे स्थान तक सामान पहुंचाने का ही काम कर रहा है. आने वाले समय में इसे और सुविधाजनक बनाने के लिए एरियल व्हीकल पर काम जारी है. जिससे यह आने वाले समय में स्वयं ही सामान उतारने में सक्षम होगा.

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!

RECOMMENDED