बेहद एडवांस फीचर से लैस होगा iPhone 14, मिल सकता है सैटेलाइट कनेक्टिविटी का ऑप्शन

आईफोन 14 जल्द ही मार्केट में लॉन्च होने वाला है. जिसको लेकर एक नए फीचर पर काफी चर्चा हो रही है. इस फीचर में यूजर्स का फोन सीधा सैटेलाइट से कनेक्ट होगा, जिससे वो इमरजेंसी स्थिति में मैसेज भेज सकेंगे

iphone 14
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST
  • एप्पल वॉच के लिए सैटेलाइट फीचर पर जारी है काम 
  • दूसरे गैजेट्स में भी मिल सकता है ये फीचर

टेक कंपनी एप्पल जल्द ही आईफोन 14 मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. कंपनी आईफोन 14 को बिलकुल नई खूबियों के साथ मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. दरअसल कंपनी ने आईफोन 14 में इमरजेंसी के लिए सैटेलाइट कनेक्टिविटी ऑप्शन को जोड़ा है.

एप्पल वॉच के लिए सैटेलाइट फीचर पर जारी है काम 
गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट के अनुसार सैटेलाइट कनेक्टिविटी के माध्यम से यूजर्स दुर्घटनाओं की तुरंत रिपोर्ट दे सकते हैं. इसके लिए यूजर्स एक सैटेलाइट नेटवर्क के माध्यम से टेक्सट मैसेज या एसओएस भेज सकेंगे, जैसा की ब्रांड की स्मार्टवॉच पर होता है. हाल में आई एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टेक कंपनी एप्पल अपनी स्मार्टवॉच के लिए भी इसी तरह के सैटेलाइट फीचर पर काम कर रही है. 
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इस फीचर को गैजेट्स में शामिल करने का सबसे बड़ा कारण रियल इमरजेंसी की स्थिति में यूजर्स को मैसेज भेजने या आपातकालीन सेवाओं तक पहुंचने की अनुमति देता है.

दूसरे गैजेट्स में भी मिल सकता है ये फीचर
इस फीचर में उन क्षेत्रों में छोटे मैसेज भेजने के लिए 'कॉन्टैक्ट के माध्यम से इमरजेंसी मैसेज' शामिल होगा, जिसमें सेलुलर सिग्नल नहीं हैं. इसे ऐसे समझा जा रहा है कि एप्पल अपने दूसरे गैजेट्स में भी इस फीचर को शामिल करना चाहता है. दिलचस्प बात ये है कि आईफोन 13 सीरीज के आने से पहले भी इस तकनीक की अफवाह फैली थीं.

 

Read more!

RECOMMENDED