iPhone-17 Launch: A-19 Pro Chip से लेकर 48MP Triple Camera तक, कौनसी चीज़ें बनाती हैं नए आईफ़ोन को ख़ास, क्या है नए फ़ोन का दाम... जानिए सब अहम बातें

नए iPhone 17 Pro और Pro Max को ताकत देता है A19 Pro चिप, जिसे खास तौर पर हाई-परफॉर्मेंस टास्क और AI फीचर्स के लिए डिजाइन किया गया है. यह चिप गेमिंग, वीडियो एडिटिंग और मल्टीटास्किंग में 40% तक बेहतर परफॉर्मेंस देता है.

iPhone 17 series launch
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 10 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:30 AM IST

ऐपल ने मंगलवार को अपना बहुप्रतीक्षित लॉन्च इवेंट किया, जिसमें आईफोन-17 सीरीज़ लॉन्च की गई. इस इवेंट का मुख्य आकर्षण था आईफोन 17 प्रो और आईफोन-17 प्रो मैक्स जो अब तक के सबसे एडवांस्ड आईफोन्स बताए जा रहे हैं. इन मॉडलों में डिजाइन से लेकर परफॉर्मेंस तक सब कुछ नया और बेहतर किया गया है. आइए जानते हैं आईफोन-17 सीरीज़ के नए और अहम फीचर्स के बारे में सारी ज़रूरी बातें.

दमदार A19 Pro चिपसेट
नए iPhone 17 Pro और Pro Max को ताकत देता है A19 Pro चिप, जिसे खास तौर पर हाई-परफॉर्मेंस टास्क और AI फीचर्स के लिए डिजाइन किया गया है. यह चिप गेमिंग, वीडियो एडिटिंग और मल्टीटास्किंग में 40% तक बेहतर परफॉर्मेंस देता है. इसके साथ ही फोन में वाष्प चेंबर कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो लंबे समय तक हैवी यूज़ में भी गर्म नहीं होने देता.

48MP ट्रिपल कैमरा सिस्टम
कैमरा ऐपल का सबसे बड़ा हाइलाइट रहा है और इस बार कंपनी ने इसे अगले स्तर पर पहुंचा दिया है.

  • 48MP मुख्य सेंसर - शार्प और डिटेल्ड फोटो के लिए
  • 48MP अल्ट्रा-वाइड लेंस - ग्रुप शॉट्स और नेचर फोटोग्राफी के लिए
  • 48MP टेलीफोटो लेंस - 8x ऑप्टिकल क्वालिटी ज़ूम के साथ

फोन में 18 मेगापिक्सल का सेंटर स्टेज फ्रंट कैमरा भी है जो वीडियो कॉल्स और सेल्फी के दौरान अपने आप फ्रेम एडजस्ट करता है. इसके अलावा डुअल कैप्चर वीडियो (Dual Capture Video) फीचर से एक साथ फ्रंट और बैक कैमरा से रिकॉर्डिंग संभव है.

डिस्प्ले: ज़्यादा चमकदार, ज़्यादा स्मूद
दोनों प्रो मॉडल्स में दिया गया है Super Retina XDR डिस्प्ले जो 120Hz ProMotion सपोर्ट करता है. इसका पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स तक है, जिससे धूप में भी स्क्रीन क्लियर दिखती है. साथ ही, नया Ceramic Shield 2 फ्रंट ग्लास इसे और भी मजबूत और स्क्रैच-रेज़िस्टेंट बनाता है.

बैटरी लाइफ और चार्जिंग
Apple ने दावा किया है कि आईफोन 17 प्रो मैक्स अब तक का सबसे लंबा बैटरी बैकअप देने वाला आईफोन है. यह लगभग 39 घंटे का वीडियो प्लेबैक दे सकता है. चार्जिंग भी तेज़ हुई है. नया आईफोन सिर्फ 20 मिनट में 50% चार्ज हो जाता है.

डिज़ाइन और कलर ऑप्शन्स
डिजाइन में बड़ा बदलाव दिखता है. कैमरा मॉड्यूल अब पूरे बैक पैनल की चौड़ाई तक फैला है, जिसे कंपनी “कैमरा प्लेटो” कह रही है. बिल्ड क्वालिटी एल्यूमिनियम यूनिबॉडी पर आधारित है, जो हल्की होने के साथ-साथ मजबूत भी है. फ़ोन फ़िलहाल कॉस्मिक ऑरेंज, डीप ब्लू और सिल्वर वेरिएंट में उपलब्ध है.

iOS 26 और Apple Intelligence
नए प्रो मॉडल्स iOS 26 पर चलते हैं, जिसमें शामिल है ऐपल इंटेलिजेंस (Apple Intelligence). इसके जरिए यूजर्स को ऑन-डिवाइस एआई फीचर्स मिलते हैं जैसे कि लाइव ट्रांसलेशन, स्मार्ट इमेज एडिटिंग और AI असिस्टेड टूल्स. यह स्मार्टफोन को और भी पर्सनल और इंटेलिजेंट बनाता है.

क्या है नए फ़ोन की कीमत 

  • आईफोन-17 प्रो : 1099 डॉलर (भारत में लगभग 1,24,900 रुपए)
  • आईफोन-17 प्रो मैक्स : 1199 डॉलर से शुरू (भारत में लगभग 1,64,900 रुपए)
  • इसके अलावा 2 टेराबाइट स्टोरेज वेरिएंट भी उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत करीब 1999 डॉलर है.

भारत में प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू होंगे और बिक्री 19 सितंबर से शुरू होगी. iPhone 17 Pro और Pro Max, Apple की अब तक की सबसे बड़ी छलांग साबित हो सकते हैं. चाहे बात कैमरे की हो, बैटरी की, डिज़ाइन की या फिर परफॉर्मेंस की. हर पहलू को बेहतर किया गया है. A19 Pro चिप और Vapor Cooling सिस्टम से यह फोन हाई-एंड गेमिंग और क्रिएटिव वर्क के लिए परफेक्ट है. वहीं, 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और नए AI फीचर्स इसे प्रोफेशनल फोटोग्राफी और कंटेंट क्रिएशन का बेहतरीन टूल बनाते हैं. 

Read more!

RECOMMENDED