आजकल दुनियाभर में लोग नींद न आने से परेशान है. यह सबसे कॉमन सेहत संबंधी परेशानी बनती जा रही है. नींद की ड्यूरेशन और क्वालिटी पर हुए इंटरनेशनल सर्वे और स्टडीज में सामने आने वाले आंकड़ों के आधार पर यह कहा जाता है कि जापान दुनिया में सबसे ज़्यादा नींद से वंचित देशों में से एक है.
देश और दुनिया की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए, एक जापानी डिज़ाइन फ़र्म ने इसका एक क्रिएटिव समाधान विकसित किया है. यह फर्म है Konel, जिसने डिजिटल कंसल्टिंग फर्म, NTT DX Partners के साथ मिलकर एक खास तरह की जैकेट बनाई है जिसे पहनकर कोई भी आसानी से छोटे पावर नैप्स (कुछ समय के लिए अच्छी नींद) ले सकता है.
यह इनोवेटिव 'स्मार्ट पफर जैकेट' (स्लीप अपैरल सिस्टम) लाइट और म्यूजिक की मदद से व्यक्ति को कहीं भी आरामदायक नींद लेने में मदद कर सकती है. अगर आपको कुछ देर की नींद लेकर यानी पावर नैप लेकर रिफ्रेश होना है तो यह खास जैकेट बेहद काम का है.
यह जैकेट यूजर के बायोमेट्रिक डेटा, जैसे हार्ट रेट और शरीर के तापमान को एक वियरेब्ल रिंग से रिकॉर्ड करता है. इस डेटा के आधार पर कस्टम लाइटिंग और खास म्यूजिक इफेक्ट पैदा किया जाता है ताकि यूजर को सोने में मदद मिले.
इस जैकेट को एक सामान्य जैकेट की तरह हर दिन पहनने के लिए डिज़ाइन किया गया है, लेकिन ओवरसाइज़्ड जैकेट है. यूजर अगर ट्रेवल करते टाइम या ब्रेक टाइम में नैप लेना चाहे तो वे इस जैकेट को पहनें और हुड को ऊपर करके "स्लीप मोड" को एक्टिव करें.
CNN Style की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस इनोवेशन का एकप्रोटोटाइप 24 जून से 7 जुलाई तक एक्सपो 2025 ओसाका में प्रदर्शित किया जा रहा है. यहां लोग इसे एक्सपीरियंस कर सकते हैं. हालांकि, यह कंज्यूमर प्रोडक्ट के तौर पर अभी तैयार नहीं हुई है. कोनेल ने पिछले साल जापान के अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग मंत्रालय से अनुदान के साथ जैकेट विकसित करना शुरू किया था.
कंपनी अब इस दैकेट को "पोर्टेबल स्लीप" के कॉन्सेप्ट के साथ प्रमोट कर रही है. यह जैकेट "योगी" पर आधारित है, जो एक रजाईदार किमोनो है जिसे एडो काल (1615-1868) में सोते समय पहना जाता था, खासकर सर्दियों में. योगी की तुलना अक्सर पजामा से की जाती है, यह "ऐसी चीज के करीब है जिसे पहनकर आप सो सकते हैं, और फिर बस उठकर जा सकते हैं." यह कपड़ों और बिस्तर के मिश्रण जैसा है.