जैसे-जैसे लोगों में टेक्नोलॉजी को लेकर जागरूकता बढ़ रही है वैसे-वैसे फ्रॉड की खबरें भी बढ़ रही है. इसी कड़ी में अब सिम स्वैपिंग को लेकर चर्चा तेज हो गई है. बता दें सिम स्वैपिंग में व्यक्ति की निजी जानकारी और बैंक अकाउंट से जानकारी फ्रॉड करने वाले के पास चली जाती है. और वो इससे जिसका सिम स्वैप किया है उसको लाखों रुपये का नुकसान पहुंचा सकता है. अगर आप खुद को बचाने के लिए कोई उपाय नहीं करते हैं तो कोई भी आसानी से आपका डेटा चोरी कर सकता है.
क्या है सिम स्वैपिंग?
दरअसल, सिम स्वैपिंग का मतलब ये नहीं है कि किसी ने आपका सिम बदल दिया है. बल्कि इसमें आपका मोबाइल नंबर ही आपसे ले लिया जाता है और वो भी बिना आपकी जानकारी के. इसमें फ्रॉड करने वाला आपका नंबर जब अपने नाम से करवा लेता है तब वो सबसे पहले आपके नंबर से जूड़े एकाउंट से पैसे निकालने और आपके पर्सनल डेटा को चोरी करता है. कभी-कभी ये इससे भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है.
कैसे काम करता है सिम स्वैपिंग?
बताते चलें कि आपके फोन में एक डिटैचेबल चिप होती है जिसे हम सिम कहते हैं. ये सिम आपके मोबाइल अकाउंट से कनेक्टेड होता है. आपका फोन नंबर और अकाउंट से जुड़ी जानकारी एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में डाली जा सकती है.
सिम स्वैपिंग को सिम जैकिंग या सिम हाईजैकिंग भी कहा जाता है. ये एक तरह का आइडेंटिटी थेफ़्ट यानि कोई आपकी आइडेंटिटी चुरा लेता है. जिसमें चोर आपका नंबर फ्रॉड करके आपसे ले लेता है और इस नंबर को किसी और सिम से कनेक्ट कर देता है.जब उन्हें इससे जुड़े अकाउंट का एक्सेस मिल जाता है तो वो एक नए फोन में उस सिम को डालकर आपको नुकसान पहुंचाता है.
एक बार जब फ्रॉड करने वाले को डुप्लीकेट सिम मिल जाता है तो वो आ आपके ऑपरेटर को फोन करके सभी तरह के ओटीपी ले सकता है. इसके अलावा अगर वह चाहे तो आपके अकाउंट, ईमेल, डिजिटल पेमेंट सिस्टम, सोशल मीडिया में एक्सेस कर सकता है.
कैसे करें सिम स्वैपिंग से खुद का बचाव?
हालांकि, सिम स्वैपिंग से पूरी तरह नहीं बचा सकता है लेकिन आप खुद का बचाव कर सकते हैं.
-अपने मोबाइल अकाउंट का पिन ऐसे न रखें जिससे आपकी कोई भी पर्सनल जानकारी बाहर आये. जैसे आपका अड्रेस, जन्मदिन, बैंक पिन, सोशल सिक्योरिटी नंबर आदि.
-अपनी ऑनलाइन प्रोफाइल की प्राइवेसी सैटिंग्स का ख्याल रखें.
-अपनी निजी जानकारी को उन्हीं के साथ शेयर करें जो भरोसे लायक हैं.
-अपने मोबाइल प्रोवाइडर से जरूर पूछें कि सिम स्वैपिंग को लेकर वो आपको क्या सुरक्षा दे रहे हैं.