कब और कहां आपने किया आधार का इस्तेमाल, फोन हिस्ट्री की तरह सामने होगी डिटेल.. अगर नहीं किया कहीं यूज़, तो जानें कैसे करें उसकी शिकायत?

आधार जितना जरूरी है, उतनी ही जरूरी उसकी सुरक्षा भी है. समय-समय पर अपनी ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री चेक करना एक छोटी आदत है, जो आपको बड़े नुकसान से बचा सकती है.

Aadhar Card
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

आज के समय में कोई भी जरूरी काम हो बैंक में केवाईसी, सरकारी योजना का लाभ, मोबाइल सिम लेना या किसी ऐप पर वेरिफिकेशन. सबसे पहले आधार नंबर मांगा जाता है. धीरे-धीरे आधार हमारी पहचान से आगे बढ़कर हमारी डिजिटल चाबी बन गया है. लेकिन यहीं एक अहम सवाल खड़ा होता है कि क्या आपको सच में पता है कि आपका आधार कहां-कहां और किस काम के लिए इस्तेमाल हो रहा है?

अनजाने इस्तेमाल का खतरा है गंभीर
आधार से जुड़ी जानकारी अगर गलत हाथों में पहुंच जाए, तो आपके नाम पर ऐसे काम भी हो सकते हैं जिनकी आपको भनक तक न लगे. अच्छी बात यह है कि UIDAI ने एक आसान और सुरक्षित सिस्टम उपलब्ध कराया है, जिससे आप घर बैठे कुछ ही मिनटों में अपने आधार के इस्तेमाल की पूरी जानकारी देख सकते हैं.

UIDAI की वेबसाइट पर एक खास फीचर दिया गया है. यह बिल्कुल मोबाइल की कॉल हिस्ट्री जैसा काम करता है. यहां आप देख सकते हैं कि पिछले कुछ महीनों में आपका आधार कब, किस तारीख को और किस तरह के वेरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल हुआ. इसमें बैंक, सरकारी विभाग और अन्य सेवाओं से जुड़े ऑथेंटिकेशन का पूरा रिकॉर्ड मिलता है.

कैसे चेक कर सकते हैं हिस्ट्री?
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और Aadhaar Authentication History के ऑप्शन पर क्लिक करें. अब अपना 12 अंकों का आधार नंबर और स्क्रीन पर दिख रहा सिक्योरिटी कोड दर्ज करें. इसके बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करें. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को डालते ही आपकी पूरी ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री स्क्रीन पर खुल जाएगी.

अगर कोई गलत एंट्री दिखे तो क्या करें
मान लीजिए आप हिस्ट्री चेक करते हैं और उसमें कोई ऐसा रिकॉर्ड दिखता है, जिसे आपने कभी किया ही नहीं. यह साफ संकेत है कि आपके आधार का गलत इस्तेमाल हो सकता है. ऐसे मामलों में देर करना नुकसानदायक हो सकता है. तुरंत UIDAI को सूचित करना सबसे जरूरी कदम है.

कैसे करें शिकायत?

आप 1947 टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा help@uidai.gov.in पर ईमेल भेजकर पूरा मामला लिखित रूप में भी बता सकते हैं. UIDAI की वेबसाइट पर ऑनलाइन कंप्लेंट का विकल्प भी मौजूद है, जहां आप स्टेप-बाय-स्टेप शिकायत दर्ज कर सकते हैं. जरूरत पड़ने पर आप अस्थायी रूप से अपना बायोमेट्रिक लॉक भी कर सकते हैं, ताकि आपकी अनुमति के बिना कोई वेरिफिकेशन न हो सके.

 

Read more!

RECOMMENDED