OpenAI Engineers to Meta: Mark Zuckerberg ने हायर किए OpenAI के चार इंजीनियर, साइनिंग बोनस दिया 10 करोड़ डॉलर! जानिए कौन हैं ये 4 नाम

इस महीने की शुरुआत में, मेटा ने स्केल एआई के फाउंडर एलेक्जेंडर वांग को अपनी कंपनी का हिस्सा बनाने के लिए उनकी कंपनी स्केल एआई का 49 प्रतिशत हिस्सा 14.2 अरब डॉलर में खरीद लिया था.

Representational Image
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

डीपसीक और ओपनएआई की सफलता के बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में चीनी रिसर्चरों और वैज्ञानिकों की चर्चा हो रही है. हाल ही में मार्क ज़करबर्ग की कंपनी मेटा एआई ने चीन के चार एआई रिसर्चरों को अपनी टीम में शामिल किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ज़करबर्ग ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए मोटी रकम खर्च की है. 

एक साइंसदान की कीमत, 10 करोड़ डॉलर?
मेटा ने चैटजीपीटी लैंग्वेज मॉडल बनाने वाले ओपनएआई के झाओ शेंगजिया (Zhao Shengjia), रेन होंग्यू (Ren Hongyu), यू जियाहुई (Yu Jiahui) और बी शुचाओ (Bi Shuchao) का अपनी कंपनी में स्वागत किया है. ओपनएआई फाउंडर सैम ऑल्टमैन के अनुसार, मेटा ने इन इंजीनियर्स को अपनी कंपनी में बुलाने के लिए 10 करोड़ डॉलर तक का साइनिंग बोनस ऑफर किया है.

इस महीने की शुरुआत में, मेटा ने स्केल एआई के फाउंडर एलेक्जेंडर वांग को अपनी कंपनी का हिस्सा बनाने के लिए उनकी कंपनी स्केल एआई का 49 प्रतिशत हिस्सा 14.2 अरब डॉलर में खरीद लिया था. साफ है कि मेटा अपने एआई प्रोजेक्ट लामा-5 को बूस्ट देने के लिए ज्यादा से ज्यादा चीनी रिसर्च अपनी टीम में शामिल करना चाहती है.

कौन हैं ये चार इंजीनियर?
मेटा ने जिन चार लोगों को हायर किया है उन सभी ने चीन से ही अपनी पढ़ाई पूरी की है. सबसे पहले बात करते हैं झाओ शेंगजिया की. उन्होंने 2016 में सिंगहुआ यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन करने के बाद स्टैनफर्ड यूनवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की. साल 2022 में वह ओपनएआई में एक टेकनिकल स्टाफ मेंबर के तौर पर शामिल हो गए.

बात अगर रेन होंग्यू की करें तो उन्होंने अपनी बैचलर्स डिग्री चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी से 2018 में हासिल की थी. स्टैनफर्ड में 2018 से 2023 तक पांच साल बिताने के बाद वह ओपनएआई का हिस्सा बने. इससे पहले उन्होंने एनवीडिया, गूगल और एप्पल में इंटर्नशिप भी की. रेन के लिंक्डइन पेज के अनुसार, उन्होंने ओपनएआई के ओ3-मिनी और ओ1-मिनी को बनाया है. साथ ही वह जीपीटी-4ओ की टीम का भी प्रमुख हिस्सा हैं.

यू जियाहुई ने भी चीन की यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (University of Science and Technology of China)  से ग्रैजुएशन किया और फिर कंप्यूटर साइंस में पीएचडी करने के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉइस चले गए. वह अक्टूबर 2023 से ओपनएआई की परसेप्शन टीम का हिस्सा हैं. इससे पहले वह गूगल के एआई लैंग्वेज मॉडल जेमिनाई पर भी काम कर चुके हैं.

मेटा की टीम के चौथे नए सदस्य बी ने झेजियांग यूनिवर्सिटी से डिग्री लेने के बाद कैलिफोर्निया यूनवर्सिटी से सांख्यिकी (Statistics) में मास्टर डिग्री और गणित में डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की. वह 2013 से 2019 तक गूगल में टेक लीड मैनेजर के रूप में काम करने के बाद मई 2024 में मल्टीमॉडल पोस्ट-ट्रेनिंग के प्रमुख के तौर पर ओपनएआई में शामिल हो गए.

ज़करबर्ग ने इस महीने की शुरुआत में ओपनएआई के लुकास बेयर, अलेक्जेंडर कोलेसनिकोव और झाई शियाओहुआ के साथ कंपनी के पूर्व रिसर्च त्रपित बंसल को भी मेटा एआई सुपरइंटेलिजेंस टीम में शामिल किया था. 

Read more!

RECOMMENDED