Maruti Suzuki Grand Vitara SUV- लुक से लेकर फीचर्स ,इंजन, कलर ऑप्शन, कीमत सब जानिए

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा अभी तक मारुति की सबसे महंगी कार होगी और इसे नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा.

Maruti Suzuki Grand Vitara SUV
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 20 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST
  • मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमत लगभग 9.50 लाख रुपये होगी
  • ग्रैंड विटारा अभी तक मारुति की सबसे महंगी कार होगी

आज ,मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में अपनी न्यू  प्रीमियम एसयूवी मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) लॉन्च करने जा रही है. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा अभी तक मारुति की सबसे महंगी कार होगी और इसे नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा. यह प्रीमियम एसयूवी  Hyundai Creta, Kia Seltos, and Tata Harrier,जैसी कारों के साथ बराबरी करेगी. ₹ 11,000 के शुरुआती भुगतान के साथ ग्राहक इसकी प्री-बुकिंग कर सकते है. कंपनी को उम्मीद है कि मारुति सुजुकी के लाइन-अप में ग्रैंड विटारा एस-क्रॉस की जगह लेगी.


 ग्रैंड विटारा में मिलेंगे दो इंजन
नई ग्रैंड विटारा के ज्यादातर पुर्जे भारत में पहले ही पेश हो चुकी टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई राइडर से लिए हैं. ग्रैंड विटारा को दो इंजन के साथ पेश किया जाएगा. इसमें 1.5 लीटर माइल्ड-हाइब्रिड इंजन और 1.5 लीटर का दमदार हाइब्रिड इंजन होगा. इस एसयूवी में 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं. एक मजबूत हाइब्रिड सिस्टम के लिए, इंजन और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का संयुक्त आउटपुट 115 bhp है. इंजन का टॉर्क आउटपुट 122 Nm और इलेक्ट्रिक मोटर 141 Nm होगा.


SUV के  हाइटेक फीचर्स और सेफ्टी और कलर ऑप्शन
डिजाइन की बात करें तो  SUV के अगले हिस्से में स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन दिया गया है.ग्रैंड विटारा  में वायरलेस कनेक्टिविटी  से 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा. वेंटिलेटेड सीट्स,कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, पैनोरामिक सनरूफ,क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग्स , वायरलेस चार्जिंग के साथ - साथ कई और चीजें भी देखने को मिलेगी. यह कार 360 डिग्री व्यू कैमरा सेटअप के साथ भी दस्तक देगा, जो पार्किंग और कार रिवर्स के दौरान काफी उपयोगी साबित होगा. इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर भी देखने को मिलेगा.मारुति विटारा में ईवी मोड और ड्राइव मोड के साथ ही Auto, Sand, Snow और Lock जैसे ड्राइविंग मोड्स भी दिए जाएंगे.ग्रैंड विटारा को 6 मोनोटोन कलर ऑप्शन और 3-ड्यूल टोन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा.


टोयोटा कंपनी के साथ मिलकर बनाई जाएगी
मारुति सुजुकी इंडिया के Senior Executive Director  शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि ,मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का उत्पादन  कर्नाटक के टोयोटा किर्लोस्कर मोटर में किया जाएगा और ग्रैंड विटारा एसयूवी नेक्सा शोरूम के जरिए बेची जाएगी.लांच में दावा किया गया है कि  27.97 किमी प्रति लीटर क्षमता के साथ मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा भारत की सबसे अधिक ईंधन कुशल एसयूवी होगी.


ग्रैंड विटारा की कीमत
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमत लगभग 9.50 लाख रुपये होगी, और शीर्ष संस्करण, एसयूवी की कीमत लगभग 16 लाख रुपये होगी, जो एक अच्छे अंतर से प्रतिस्पर्धा को कम करती है.

 

Read more!

RECOMMENDED