व्हाट्सएप की तरह Snapchat को भी चला सकेंगे डेस्कटॉप पर, कंपनी ने लॉन्च किया ऐप का वेब वर्जन

Snapchat Web Version: स्नैपचैट को अब आप अपने लैपटॉप या कम्प्यूटर पर भी इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके लिए कंपनी ने वेब वर्जन लॉन्च किया है. हालांकि, शुरुआत में इसे केवल स्नैपचैट प्लस के सब्सक्राइबर्स ही उपयोग कर सकेंगे.

Snapchat
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST
  • ये स्नैपचैट+ के सब्सक्राइबर्स के लिए है
  • आप डेस्कटॉप पर स्नैपचैट यूज कर सकेंगे

Snapchat Latest Update: स्नैपचैट ने अपने यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है. इसकी मदद से लोग अपने दोस्तों के साथ डेस्कटॉप पर भी वीडियो कॉल कर सकेंगे. स्नैपचैट ने सोमवार को इस अपडेट को जारी कर दिया है. यूजर्स अपने डेस्कटॉप से ​​​​वीडियो कॉल के माध्यम से स्नैप भेज सकेंगे, इसके अलावा अपने  दोस्तों के साथ चैट भी कर सकेंगे. बता दें, अभी तक स्नैपचैट की सुविधा केवल फोन पर भी मौजूद थी, लेकिन अब व्हाट्सएप की ही तरह इसे लैपटॉप या डेस्कटॉप से भी चला सकेंगे. 

कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल?

वेब के लिए स्नैपचैट का उपयोग करने के लिए, यूजर्स को web.snapchat.com पर जाना होगा और अपने स्नैपचैट यूजरनेम और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा.  वहां से, आपको डिफ़ॉल्ट रूप से अपने फ़ोन पर 2-स्टेप-ऑथेंटिकेशन पूरा करना होगा. एक बार जब आप वेब के लिए स्नैपचैट खोलते हैं, तो आप अपनी बातचीत को वहीं से जारी रख सकते हैं जहां से आपने उन्हें मोबाइल पर छोड़ा था. 

एक और बात, जब आप डेस्कटॉप के माध्यम से स्नैपचैट का उपयोग कर रहे होते हैं, तो आपका बिटमोजी लैपटॉप के साथ चैट में दूसरों को यह दिखाई देगा कि आप वेब से स्नैपचैट यूज कर रहे हैं. 

किन यूजर्स के लिए शुरू होगी ये सुविधा 

वेब के लिए स्नैपचैट को अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू करने की योजना है. लेकिन इसे वही लोग इस्तेमाल कर सकेंगे जो स्नैपचैट+ के सब्सक्राइबर्स हैं. हालांकि, लॉन्च के बाद सबसे पहले इसे फ्रांस, जर्मनी, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में रोल आउट किया जाएगा. 

वेब के लिए स्नैपचैट के साथ, आप मैसेज और स्नैप भेज सकते हैं, और वीडियो और नियमित कॉल के माध्यम से भी बात कर सकते हैं. स्नैप का कहना है कि वह भविष्य में अपने लेंस फीचर को वीडियो कॉल में लाने की योजना बना रहा है.
 
  


 

Read more!

RECOMMENDED