आज के समय में ऑनलाइन फ्रॉड का मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पहले आधार कार्ड पर सिम लेने वाले फ्रॉड आम थे, लेकिन अब PAN कार्ड का इस्तेमाल करके लोगों के साथ ठगी हो रही है. ऐसे धोखाधड़ी की वजह से मासूम लोगों का क्रेडिट स्कोर खराब होता है और फ्यूचर में लोन लेने की संभावना भी प्रभावित होती है.
सीनियर आईटी विशेषज्ञ बालेन्दु शर्मा दाधीच बताते हैं कि PAN कार्ड किसी भी व्यक्ति की क्रेडिट रिपोर्ट से सीधे जुड़ा होता है. इसका मतलब यह है कि अगर किसी ने आपके PAN कार्ड का गलत इस्तेमाल करके लोन लिया है, तो यह आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और भविष्य में बैंकिंग सुविधा पर असर डाल सकता है. इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप समय-समय पर अपने PAN कार्ड पर चल रहे लोन को चेक करते रहें.
PAN कार्ड पर लोन कैसे चेक करें?
बालेन्दु शर्मा दाधीच के अनुसार, PAN कार्ड से जुड़े सभी लोन और उनके स्टेटस की जानकारी CIBIL क्रेडिट रिपोर्ट से आसानी से चेक की जा सकती है.
इसके लिए सबसे पहले www.cibil.com वेबसाइट पर जाएं.
वहां “Get Your Free CIBIL Score” के विकल्प पर क्लिक करें.
अपना पूरा नाम, जन्मतिथि, PAN नंबर, ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज करें. OTP के जरिए मोबाइल नंबर को वेरिफाई करें.
अब एक पासवर्ड बनाकर अकाउंट क्रिएट करें और लॉगिन करें.
लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड पर आपका क्रेडिट स्कोर और पूरी रिपोर्ट दिखाई देगी.
इस रिपोर्ट में आपके PAN कार्ड से जुड़े सभी लोन, उनके स्टेटस, पेमेंट हिस्ट्री और EMI की जानकारी होगी. अगर रिपोर्ट में कोई लोन दिखे जो आपने नहीं लिया है, तो उसकी शिकायत तुरंत करें.
फर्जी लोन मिलने पर क्या करें?
RBI शिकायत पोर्टल: सबसे पहले आप cms.rbi.org.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं. शिकायत में आपको लोन संबंधित बैंक/NBFC का नाम, CIBIL रिपोर्ट, PAN कार्ड और पहचान पत्र अपलोड करना होगा.
संबंधित बैंक या NBFC से संपर्क: सीधे उस बैंक या NBFC को लिखित में बताएं कि आपने लोन नहीं लिया है. जरूरी डॉक्यूमेंट्स और CIBIL रिपोर्ट दें. साथ ही रिसीविंग लेना न भूलें, ताकि आगे कानूनी प्रक्रिया में आसानी हो.
PAN कार्ड के गलत इस्तेमाल से कैसे खुद को बचाएं
अपने PAN नंबर को किसी अनजान वेबसाइट, WhatsApp या ऐप पर शेयर न करें.
जब भी PAN कार्ड देना जरूरी हो तो उसकी फोटोकॉपी पर क्रॉस या कैंसिल मार्क कर दें.
PAN कार्ड खो जाए तो तुरंत रिपोर्ट करें और अपनी क्रेडिट रिपोर्ट को रोज चेक करें.
ऑनलाइन ड्राइव्स में अपने PAN कार्ड या अन्य महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स न रखें. अगर ऑनलाइन रखने की जरूरत हो तो Digilocker जैसे सुरक्षित सरकारी ऐप का इस्तेमाल करें.
अपने PAN कार्ड से जुड़ी जानकारी हर 3-6 महीने में जरूर चेक करें. इससे न सिर्फ फर्जी लोन के मामले सामने आएंगे, बल्कि आप क्रेडिट स्कोर को सेफ रख पाएंगे.