Google Play नोटिफिकेशन से Paytm यूजर्स में भ्रम, जानें क्या करना है?

Paytm ने स्पष्ट किया कि Google Play नोटिफिकेशन से जो भ्रम पैदा हुआ, वह केवल recurring payments के लिए है. यूजर्स को अपने पुराने @paytm UPI हैंडल को नए बैंक-लिंक्ड हैंडल में अपडेट करना होगा. वन-टाइम UPI पेमेंट्स पर कोई असर नहीं होगा.

Paytm
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

हाल ही में Google Play से आने वाली एक नोटिफिकेशन ने Paytm यूजर्स में भ्रम और चिंता पैदा कर दी थी. इसमें कहा गया था कि Paytm के UPI हैंडल अब काम नहीं करेंगे. हालांकि, Paytm ने स्पष्ट किया है कि यह अपडेट केवल Recurring Payments (जैसे सब्सक्रिप्शन बिलिंग) के लिए है और आम UPI लेनदेन पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.

Paytm का बयान

Paytm के संस्थापक विजय शेखर शर्मा की अगुवाई वाली कंपनी ने कहा कि UPI पेमेंट्स पर कोई रुकावट नहीं आएगी. चाहे वह कंज्यूमर लेनदेन हो या मर्चेंट ट्रांजैक्शन, सभी सेवाएं बिना किसी बदलाव के जारी रहेंगी.

कंपनी ने बताया कि जो यूजर्स YouTube Premium, Google One स्टोरेज या किसी अन्य सब्सक्रिप्शन प्लेटफॉर्म के लिए Paytm UPI का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें बस अपने पुराने @paytm हैंडल को नए बैंक-लिंक्ड हैंडल में अपडेट करना होगा. नए हैंडल इस प्रकार होंगे: @pthdfc, @ptaxis, @ptyes या @ptsbi.

उदाहरण के तौर पर अगर आपका UPI ID था shahrukh@paytm, तो अब इसे बदलकर shahrukh@pthdfc या shahrukh@ptsbi (या आपके बैंक के अनुसार) करना होगा.

कौन प्रभावित नहीं होगा?

Paytm ने स्पष्ट किया कि वन-टाइम UPI पेमेंट्स इस अपडेट से प्रभावित नहीं होंगे और बिना किसी बदलाव के जारी रहेंगे.

क्यों जरूरी है यह अपडेट?

यह बदलाव Paytm के नई UPI हैंडल्स में माइग्रेशन का हिस्सा है, जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की मंजूरी के बाद लागू किया जा रहा है. इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि सब्सक्रिप्शन जैसे recurring payments में कोई रुकावट न आए.

Google Play नोटिफिकेशन और समय सीमा

Google Play की नोटिफिकेशन ने यूजर्स में भ्रम पैदा किया था. इसमें कहा गया कि 31 अगस्त 2025 तक पुराने @paytm UPI हैंडल को अपडेट करना जरूरी है. 1 सितंबर 2025 से पुराने हैंडल accepted payment method नहीं होंगे.

Paytm UPI यूजर्स के लिए क्या करना है?

जो लोग recurring payments Paytm UPI के जरिए कर रहे हैं, उनके पास तीन विकल्प हैं:

  • अपने recurring payments को नए Paytm UPI ID में अपडेट करें.
  • Google Pay, PhonePe जैसे अन्य UPI प्लेटफॉर्म से भुगतान करें.
  • डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से recurring payments करें.

 

Read more!

RECOMMENDED