iPhone 17 Pre-Booking: पाकिस्तान के हालात तंग, पैसा जमा होगा ज्यादा और फोन भी हाथ में आएगा देरी से

पाकिस्तान में iPhone 17 Series की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. कराची, लाहौर और इस्लामाबाद में अक्टूबर से डिलिवरी होगी. येलोस्टोन डिस्ट्रिब्यूटर 50% एडवांस के साथ लिमिटेड स्टॉक उपलब्ध करा रहा है.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST

दुनिया भर में जहां Apple iPhone 17 Series को लेकर ज़बरदस्त चर्चा है, वहीं पाकिस्तान में इसको लेकर उतना उत्साह नज़र नहीं आ रहा. स्थानीय मीडिया ने भी नए आईफोन्स को सीमित कवरेज दी है. आम लोगों के लिए नए मॉडल खरीदना आसान नहीं है क्योंकि स्टॉक लिमिटेड है और बुकिंग के समय ही भारी-भरकम रकम एडवांस देनी होगी.

ऑफिशियल स्टोर पर अभी नहीं लिस्टेड
पाकिस्तान के Apple Official Store पर अभी तक नए आईफोन 17 मॉडल लिस्ट नहीं हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन्हें एक स्थानीय डिस्ट्रिब्यूटर के जरिए बेचा जाएगा. ऐसे में पाकिस्तान में आईफोन खरीदना अभी भी एक मुश्किल काम माना जा रहा है.

प्री-बुकिंग की शुरुआत
टेक पोर्टल PhoneWorld की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. यह प्री-बुकिंग YellowStone नामक डिस्ट्रिब्यूटर कर रहा है, जो Apple का ऑफिशियल पार्टनर है.

येलोस्टोन ने 10 सितंबर से बुकिंग लेना शुरू कर दिया है, लेकिन डिलिवरी बाकी देशों की तुलना में देर से होगी. पाकिस्तान में आईफोन 17 सीरीज की बिक्री अक्टूबर के पहले हफ्ते से शुरू होने की संभावना है.

50 फीसद एडवांस जरूरी
येलोस्टोन की तरफ से कहा गया है कि प्री-बुकिंग कराने वालों को फोन की कीमत का 50 फीसदी एडवांस जमा करना होगा. कंपनी ने स्पष्ट किया है कि स्टॉक सीमित है और डिमांड अधिक. साथ ही, सभी फोन पर Apple की आधिकारिक वारंटी उपलब्ध होगी, ताकि पिछली शिकायतों को दोहराया न जाए.

लेकिन अगर बात भारत की करें तो इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक भारत में प्री-बुकिंग अमाउंट काफी कम है. यहां एप्पल 17 सीरीज के सबसे महंगे फोन के लिए प्री-बुकिंग अमाउंट 11.35 फीसद है. 

बड़े शहरों में पहले डिलिवरी
रिपोर्ट्स के अनुसार, डिलिवरी की शुरुआत सबसे पहले कराची, लाहौर और इस्लामाबाद जैसे बड़े शहरों से होगी. यहां डिलिवरी 1 अक्टूबर से शुरू होगी. जबकि इसकी तुलना में भारत में डिलिवरी 19 सितंबर से शुरू हो जाएगी.

इसके बाद धीरे-धीरे बाकी शहरों में भी फोन उपलब्ध कराया जाएगा. कंपनी ने ग्राहकों से आग्रह किया है कि जो लोग नए मॉडल खरीदना चाहते हैं, वे समय रहते प्री-बुकिंग करा लें क्योंकि स्टॉक खत्म होने के बाद दोबारा उपलब्धता को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है.

Read more!

RECOMMENDED