PUBG खेलने वालों के लिए एक खुशखबरी है. दक्षिण कोरिया की वीडियो गेम होल्डिंग कंपनी Krafton ने बताया है कि PUBG एपिक फेल्स इवेंट की मेजबानी कर रहा है. जिससे अब गेम खेलने वालों को रियल-लाइफ ट्रॉफी दी जाएगी. इस इवेंट का नाम PUBG Epic Fails है. PUBG Epic Fails 22 फरवरी को रात 11:00 बजे (PST) शुरू होगा. यह नए प्लेयर्स को PUBG में लाने के लिए बनाया गया है, और ये इवेंट काफी मजेदार और आकर्षक होगा.
विजेता और पुरस्कार
इसमें कुल 22 विजेताओं को रैंडमली चुना जाएगा और उन्हें 20,000 जी-कॉइन, एक 16.2 सरर्वाइवल पास और एक रियल-लाइफ ट्रॉफी दी जाएगी. इसके अलावा 100 और विजेताओं को वीकली बेस्ट विजेताओं के रूप में चुना जाएगा और उन्हें रैंडमली जी-कॉइन क्रेट दी जाएगी जिसमें 500 और 50,000 जी-कॉइन होंगे. विजेताओं की घोषणा 28 फरवरी तक की जाएगी.
ऐसे हो इवेंट में शामिल
प्लेयर्स को #PUBGEpicFails का इस्तेमाल करके ट्विटर, इंस्टाग्राम या फेसबुक के जरिए अपने सबसे फेल्ड मोमेंट्स के छोटे क्लिप्स या स्क्रीनशॉट्स को शेयर करना होगा. हर सबमिशन में प्लेयर के इन-गेम निकनेम और उनका पसंदीदा गेम प्लेटफॉर्म (जैसे, PlayStation, Xbox, स्टीम, वगैरह) भी शामिल होना चाहिए. सभी सबमिशन्स बताए गए समय तक दर्ज कर दिए जाने चाहिए.
क्राफ्टन ने हाल ही में खुलासा किया था कि 12 जनवरी, 2022 को फ्री-टू-प्ले में ट्रांजिशन के दौरान स्टीम पर गेम टॉप रैंक पर था. जब गेम को पहली बार 2017 में रिलीज किया गया था तब से इसमें काफी ग्रोथ हुआ है. इस गेम ने 2017 की प्लेयर्स ग्रोथ रेट को पीछे छोड़ते हुए, नए प्लेयर्स में 486% की बढ़ोत्तरी दर्ज की है.