Google Map किया फॉलो और नदी में बह गई वैन...तीन की मौत... गूगल मैप्स इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ख्याल

कार में कुल नौ लोग सवार थे. पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की मदद से पांच लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. वहीं, दो महिलाएं और दो बच्चियां नदी में बह गईं.

Google Map (Photo: Unsplash)
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 28 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक ही परिवार के नौ लोगों को ले जा रही कार बनास नदी में गिर गई. हादसा उस समय हुआ जब ड्राइवर ने स्थानीय पुलिसकर्मियों की चेतावनी नजरअंदाज कर गूगल मैप्स के सुझाए गए वैकल्पिक रास्ते को फॉलो किया. 

यह घटना राशमी क्षेत्र के उप्रेड़ा–सोमी मार्ग पर हुई. गूगल मैप्स के निर्देशों के चलते कार एक जर्जर पुल पर जा पहुंची, जो कई जगह से टूटा था. पुल पार करने की कोशिश में कार फंस गई और तेज बहाव में बहकर नदी में समा गई.

चार लोगों की मौत, पांच को बचाया गया
कार में कुल नौ लोग सवार थे. पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की मदद से पांच लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. वहीं, दो महिलाएं और दो बच्चियां नदी में बह गईं. बुधवार सुबह तक रेस्क्यू टीम ने दोनों महिलाओं और एक बच्ची का शव बरामद कर लिया, जबकि दूसरी बच्ची की तलाश अभी भी जारी है. 

धार्मिक यात्रा से लौट रहा था परिवार
पीड़ित परिवार राशमी के कना खेड़ा गांव के गदारी समुदाय से है. परिवार के सदस्य भीलवाड़ा जिले के सवाई भोज मंदिर में धार्मिक दर्शन के लिए गए थे. वापसी के दौरान वे एक रिश्तेदार के घर रात का भोजन करने के बाद अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ.

स्थानीय प्रशासन की अपील
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि हादसे की मुख्य वजह ड्राइवर का गूगल मैप्स पर अंधविश्वास करना और स्थानीय चेतावनियों की अनदेखी करना रही. अधिकारियों ने कहा कि बरसात के मौसम में नदी का जलस्तर काफी बढ़ा होता है, ऐसे में किसी भी हालत में नदी पार करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. 

गूगल मैप्स इस्तेमाल करते समय अपनाएं ये ज़रूरी सुरक्षा टिप्स
यात्रा के दौरान गूगल मैप्स हमारी सबसे बड़ी मदद करता है, लेकिन इसे सही तरीके से इस्तेमाल करना बेहद ज़रूरी है. अगर आप थोड़ी सावधानी बरतें, तो अपनी यात्रा को ज्यादा सुरक्षित और आसान बना सकते हैं.

1.स्थानीय लोगों से सलाह लें
गूगल मैप्स बहुत उपयोगी है, लेकिन हमेशा सही नहीं होता, खासकर भारत जैसे देशों में, जहां सड़क की स्थिति और ट्रैफिक मुश्किल हो सकते हैं.

  • अनजान क्षेत्रों में जाने से पहले स्थानीय लोगों से जानकारी लें.
  • वे आपको सड़क की स्थिति, चल रहे निर्माण कार्य और सुरक्षित मार्ग के बारे में बेहतर बता सकते हैं. 
  • यह साधारण कदम आपकी यात्रा को काफी सुरक्षित और आसान बना सकता है.

2. बेहतर आकलन के लिए सैटेलाइट व्यू का इस्तेमाल करें
किसी अनजान क्षेत्र में जाने से पहले गूगल मैप्स में सैटेलाइट व्यू ऑन करें. इससे आप मार्ग को विजुअली देख सकते हैं और संभावित खतरों की पहचान कर सकते हैं, जैसे, अधूरे पुल, खराब सड़कें
और पानी से भरे रास्ते. 

यह फीचर खासतौर पर कोहरे या बारिश के मौसम में बहुत मददगार होता है, क्योंकि विजिबिलिटी कम होने पर भी यह आपको सही रास्ते का अंदाज़ा देता है.

3. गूगल स्ट्रीट व्यू इस्तेमाल करें
गूगल स्ट्रीट व्यू एक बेहतरीन टूल है जो आपको रास्ते का प्रीव्यू देखने की सुविधा देता है- नई सिटी की खोज, पहाड़ी रास्तों की यात्रा और अनजान पगडंडियों का आकलन. सैटेलाइट व्यू के साथ इसे मिलाकर आप बेहतर तरीके से ट्रेल्स, सड़क की स्थिति और संभावित मुश्किलों का अनुमान लगा सकते हैं.

4. रियल-टाइम लोकेशन शेयर करें

  • अधिक सुरक्षा के लिए गूगल मैप्स की रियल-टाइम लोकेशन शेयरिंग सुविधा का इस्तेमाल करें.
  • अपनी लोकेशन को परिवार या भरोसेमंद दोस्तों के साथ साझा करें.
  • आप तय कर सकते हैं कि कितने समय तक लोकेशन शेयर करनी है.
  • यह फीचर विशेष रूप से लंबी यात्राओं या अकेले सफर के दौरान बहुत काम आता है, क्योंकि किसी भी आपात स्थिति में मदद जल्दी पहुंच सकती है.


5. यात्रा का सही मोड चुनें

  • गूगल मैप्स पर हमेशा अपनी यात्रा का सही मोड चुनें- कार, बाइक, या पैदल यात्रा. 
  • अगर मोड सही नहीं होगा, तो गलत दिशा-निर्देश मिल सकते हैं. जैसे, दोपहिया वाहन के लिए असुरक्षित हाई-स्पीड हाइवे. कार के लिए संकरी गलियां, इससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है. 

6. ऑफलाइन मैप्स सेव करें

  • अगर आप दूर के इलकों में यात्रा कर रहे हैं, तो हमेशा अपने रूट को ऑफलाइन सेव करें.
  • सिग्नल न होने पर भी आप सही रास्ता देख पाएंगे.
  • जीपीएस की सीमित उपलब्धता में यह बेहद मददगार साबित होगा.

-------------End-----------------

 

Read more!

RECOMMENDED