अब ट्विटर पर लंबी पोस्ट लिखना होगा आसान...ट्विटर देगा 'ट्विटर आर्टिकल्स' की सुविधा

ट्विटर इन दिनों "ट्विटर आर्टिकल्स" फीचर पर काम कर रहा है. यह सुविधा यूजर्स को लंबे टेक्स्ट के साथ ट्वीट पोस्ट करने की अनुमति देगा. एक रिवर्स इंजीनियरिंग विशेषज्ञ द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई जानकारी के अनुसार कंपनी यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर मौजूदा 280 वर्ड लिमिट के आगे पोस्ट लिखने की अनुमति देगी

Representative Image (Source- Unsplash)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST
  • अभी लंबे पोस्ट लिखने के लिए थ्रेड्स की है सुविधा
  • आधिकरिक तौर पर नहीं किया खुलासा

ट्विटर इन दिनों "ट्विटर आर्टिकल्स" फीचर पर काम कर रहा है. यह सुविधा यूजर्स को लंबे टेक्स्ट के साथ ट्वीट पोस्ट करने की अनुमति देगा. एक रिवर्स इंजीनियरिंग विशेषज्ञ द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई जानकारी के अनुसार कंपनी यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर मौजूदा 280 वर्ड लिमिट के आगे पोस्ट लिखने की अनुमति देगी. अभी यूजर्स ट्वीटर थ्रेड्स का जरिए लंबे टेक्स्ट पोस्ट कर सकते हैं, लेकिन नई सुविधा के जरिए एक ट्वीट में पूरा टेक्स्ट कवर करने की अनुमति होगी. ट्विटर ने कहा कि वह भविष्य में ट्विटर ऑर्टिकल्स के बारे में और डिटेल्स देगा. 

अभी यूजर्स के लिए नहीं है सुविधा
रिवर्स इंजीनियरिंग विशेषज्ञ जेन मनचुन वोंग ने ट्विटर आर्टिकल्स का यह नया सेक्शन शेयर किया था. उन्होंने ट्विटर वेब इंटरफेस का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था. इमेज में नो आर्टिकल यट और क्रिएट ए ट्विटर आर्टिकल लिखा हुआ है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यूजर्स अब ट्विटर पर लंबे-चौड़े आर्टिकल्स भी लिख सकेंगे. यह सुविधा वर्तमान में ट्विटर पर यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है.

अभी लंबे पोस्ट लिखने के लिए थ्रेड्स की है सुविधा
वर्तमान में ट्विटर यूजर्स प्लेटफॉर्म पर लंबी पोस्ट शेयर करने के लिए थ्रेड्स सुविधा का उपयोग करते हैं जो उन्हें बाद के 280 कैरेक्टर के आगे पोस्ट करने की सुविधा देता है. ट्विटर ने नवंबर 2021 में एक रीडर फीचर की भी घोषणा की थी जो लंबे थ्रेड्स को पढ़ना आसान बनाता है. यह सुविधा ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर तक ही सीमित है.

आधिकरिक तौर पर नहीं किया खुलासा
ट्विटर ने अभी तक आधिकारिक तौर पर यह खुलासा नहीं किया है कि ट्विटर आर्टिकल कैसे काम करेगा, या किन खातों तक इसकी पहुंच होगी. कंपनी वर्तमान में ट्विटर ब्लू लैब्स के हिस्से के रूप में कुछ सुविधाओं पर काम कर रही है, जो आधिकारिक माइक्रोब्लॉगिंग सर्विस के लिए अपना रास्ता बनाती हैं. कंपनी ने CNET को बताया कि वह जल्द ही ट्विटर आर्टिकल्स फीचर के बारे में अधिक जानकारी साझा करेगी.
 

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED