Content Creators का हब है यूपी का यह गांव! दिहाड़ी मजदूर से लेकर पेंटर, कबाड़ी तक... YouTube ने दिए पंख... कंटेंट से कमा रहे हैं लाखों
बरेली की डिजिटल सफलता की कहानी किसी स्टार्टअप्स से नहीं जुड़ी है, और न आईटी पार्क से, बल्कि यह जुड़ी है यहां के स्थानीय लोगों की मेहनत से. यहां ऐसा ऑनलाइन कंटेंट बनाया जा रहा है जिसे लाखों लोग पसंद कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के हजियापुर नामक घनी आबादी वाले इलाके चुपचाप एक अनोखी डिजिटल सफलता की क्रांति आ रही है. यहां साइकिल मरम्मत की दुकानों की खनक और चाय की दुकानों पर लगने वाली गपशप का कंटेंट अब बदल रहा है. यह डिजिटल सफलता की कहानी किसी स्टार्टअप्स से नहीं जुड़ी है, और न आईटी पार्क से, बल्कि यह जुड़ी है यहां के स्थानीय लोगों की मेहनत से. यहां ऐसा ऑनलाइन कंटेंट बनाया जा रहा है जिसे लाखों लोग पसंद कर रहे हैं.
जी हां, आपको बता दें कि इस ग्रामीण इलाके में आज बहुत से लोग यूट्यूब या सोशल मीडिया पर अपनी अलग पहचान बना रहे हैं. बहुत ही साधारण बैकग्राउंड से आने वाले लोग कंटेंट क्रिएट करके न सिर्फ लाखों की तादाद में सब्सक्राइबर कमा रहे हैं बल्कि यह उनकी आजीविका का साधन भी बन रहा है. हम आपको बता रहे हैं यहां के कुछ पॉपुलर यूट्यूबर्स के बारे में.
1. जावेद हुसैन- मजदूरी से यूट्यूब स्टार तक
YouTube Screenshot
पहले मजदूरी कर रोज़ाना 200-300 रुपये कमाते थे.
अब उनका कॉमेडी यूट्यूब चैनल 56 लाख (5.6 मिलियन) सब्सक्राइबर के साथ मशहूर है.
जावेद ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह मेरा पेशा बनेगा. अब मैं स्किट्स बनाता हूं और दूसरों को भी काम देता हूं.”
2. मोहम्मद मोविन – कबाड़ बीनने वाले ‘चाचा’
YouTube Screenshot
65 वर्षीय मोविन पहले कबाड़ बीनकर गुज़ारा करते थे.
2022 में ‘चाचा’ नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया.
आज उनके चैनल के 7लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.
उनका कहना है कि वीडियो की कमाई से बड़ी बेटी की शादी कराई और बाकी बेटियों की शादी की भी योजना है.
मोविन कहते हैं, “मैंने जीवन में बहुत दर्द देखा है, लेकिन अपने खुशमिजाज अंदाज़ को वीडियोज़ में डालता हूं.”
3. इशान अली – करोड़ों कमाने वाले MBA ग्रेजुएट
YouTube Screenshot
पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन और MBA करने के बाद भी नौकरी नहीं मिल रही थी.
यूट्यूब पर @IshaanAli11 चैनल शुरू किया.
आज उनके 3.6 करोड़ (36 मिलियन) सब्सक्राइबर हैं, जिससे वह भारत के टॉप कंटेंट क्रिएटर्स में शामिल हो गए हैं.
इशान के छोटे भाई आदिल ने भी @AaadilAli11 चैनल बनाया, जिसके 12 लाख (1.2 मिलियन) सब्सक्राइबर हैं.
पिता पहले साइकिल मैकेनिक थे और घर नहीं बना पाए थे, लेकिन अब दोनों भाई करोड़ों कमा रहे हैं.
इशान कहते हैं, “मेरा सपना था कि लोग मेरे आसपास वैसे ही इकट्ठा हों जैसे सलमान खान के आसपास होते हैं.”
4. अरसद अली – पेंटर से डिजिटल क्रिएटर
YouTube Screenshot
पहले दीवारों पर पेंटिंग कर रोज़ाना 400-500 रुपये कमाते थे.
अब अपने चैनल @ArshadAli11 पर छोटे-छोटे कॉमेडी वीडियो बनाते हैं.
उनके चैनल के करीब 10 लाख (1 मिलियन) सब्सक्राइबर हैं.
5. आकाश कुमार – सोशल मीडिया रिपोर्टिंग से पहचान
YouTube Screenshot
29 वर्षीय प्रशिक्षित पत्रकार, जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया में नौकरी नहीं मिली.
उन्होंने सोशल मीडिया पर ‘The Gali Mohalla Show’ नाम से रिपोर्टिंग शुरू की.
पेज पर दूर-दराज के इलाकों की समस्याएं दिखाई जाती हैं.
हर दिन करीब 10 लाख (1 मिलियन) व्यूज मिलते हैं.
आकाश कहते हैं, “शुरुआत में मैं मीडिया हाउसेज़ को दिखाना चाहता था कि मैं अच्छा रिपोर्टर हूं. अब यह मेरी आमदनी का जरिया है और मैंने अपनी ड्रीम कार खरीदी है.”