Geyser Safety Tips: सर्दी में आप भी करते हैं गीजर का इस्तेमाल... तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान... छोटी सी लापरवाही पड़ सकती है भारी 

How to Use a Geyser: ठंड के मौसम में यदि आप भी गीजर के गर्म पानी से नहाते हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों को ध्यान रखना होगा क्योंकि आपकी छोटी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है. हम आपको घर के बाथरूम में गीजर लगवाने के तरीकों से लेकर इसका इस्तेमाल कैसे करें, उसके बारे में बता रहे हैं. 

Geyser
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

Geyser: सर्दियों के मौसम में कुछ लोग ठंडे पानी की जगह गर्म पानी से स्नान करना शुरू कर देते हैं. लोग पानी को गर्म करने के लिए अपने घरों के बाथरूम में गीजर लगवाते हैं. ठंड के मौसम में गीजर के गर्म पानी से नहाने में मजा तो आता है लेकिन आपकी छोटी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है. आपकी जान तक जा सकती है. ऐसे में गीजर लगवाते समय और इसका इस्तेमाल करते समय कुछ सेफ्टी टिप्स फॉलो करना जरूरी होता है. आइए जानते हैं किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है.

गीजर खरीदते, इसे लगवाते और नहाते समय इन बातों का रखें ध्यान 
1. हमेशा IAI मार्क वाला ही गीजर खरीदें
गीजर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है. गीजर में एक टैंक और एक हीटिंग एलिमेंट होता है. आप जब गीजर का स्वीच ऑन करते हैं तो यह बिजली, गैस या सोलर एनर्जी का इस्तेमाल करके टैंक में मौजूद पानी को गर्म करता है. इसके बाद यह गर्म पानी नल या शॉवर के जरिए बाहर आता है. गीजर मार्केट से हमेशा IAI मार्क वाला ही खरीदें. गीजर खरीदते समय यह ध्यान रखें कि पाइप प्लास्टिक की जगह मेटल का हो. मेटल पाइप मजबूत होता है. यह गीजर के हाई टेम्परेचर और प्रेशर को सहन कर सकता है.

2. गीजर को सुरक्षित स्थान पर लगवाएं 
गीजर को खरीदने के बाद घर में इसे सुरक्षित स्थान पर लगवाएं. गीजर ऐसी जगह लगवाएं, जहां पर्याप्त वेंटिलेशन हो. इसके लगवाते समय इसकी ऊंचाई का भी ध्यान रखें. गीजर को फर्श से कम से कम 6 फीट की ऊंचाई पर लगवाना चाहिए. इससे न सिर्फ गर्म पानी की सप्लाई अच्छी होती है बल्कि करंट का खतरा भी नहीं रहता है.

3. प्रोफेशनल की मदद से गीजर करें इंस्टॉल
गीजर इंस्टॉल करने के लिए हमेशा एक सर्टिफाइड टेक्नीशियन की मदद लें, क्योंकि गलत तरीके से इसे लगाने से गैस लीक या बिजली संबंधी समस्याएं हो सकती हैं, जो जानलेवा तक साबित हो सकती हैं. गीजर का वजन पानी भरने के बाद 25–30 किलो तक हो जाता है. इंस्टॉलेशन गलत होने पर यह दीवार से अलग होकर गिर सकता है. ऐसे में गीजर का इंस्टॉलेशन हमेशा प्रशिक्षित टेक्नीशियन से ही करवाएं. गीजर का कनेक्शन मिनिएचर सर्किट ब्रेकर यानी MCB से ही कराएं,जिससे वोल्टेज के घटने-बढ़ने पर वह ऑटोमेटिक बंद हो जाए. ध्यान रखें कि गीजर की अर्थिंग और वायरिंग हमेशा सही होनी चाहिए. गलत वायरिंग या ढीले तार करंट लगने का बड़ा कारण बन सकते हैं.

4. सर्विसिंग जरूर करवाएं
घर के बाथरूम में यदि आपने पहले से गीजर लगवा रखा है तो ठंड शुरू होने पर इसकी सर्विसिंग जरूर करवाएं. सर्विसिंग के बगैर गीजर की कार्यक्षमता घट सकती है. बिजली की खपत ज्यादा हो सकती है. गीजर की सर्विसिंग नहीं कराने पर पानी गर्म होने में भी समय लग सकता है. वॉटर हीटर की सर्विसिंग कराने के लिए कंपनी से संपर्क करें. सर्विसिंग के दौरान गीजर का वॉटर टैंक भी साफ होता है.

5. नहाते समय कभी भी गीजर न रखें ऑन
नहाते समय कभी भी गीजर को ऑन नहीं रखना चाहिए. ऐसा करना खतरनाक हो सकता है. बिजली का वोल्टेज कम और बेसी होने पर आपको करंट भी लग सकता है. ओवरहीटिंग से पाइप फटने की भी संभावना रहती है. टैंक का प्रेशर बढ़ने पर ब्लास्ट तक हो सकता है. ऐसे नहाने से पहले गीजर चालू करके पानी गर्म कर लें. इसके बाद गीजर को बंद करके स्नान करें. 

6. गीजर का स्विच ऑन करके बहुत देर तक न छोड़ें
हमेशा गीजर के लिए सॉफ्ट वॉटर का इस्तेमाल करें. गीजर का स्विच ऑन करके बहुत देर तक न छोड़ें. गीजर को दिनभर ऑन रखेंगे तो बिजली की खपत भी अधिक होगी और शॉर्ट सर्किट व ब्लास्ट होने का भी खतरा रहता है. आपको मालूम हो कि गीजर में इंडिकेटर लाइट्स लगी होती है, जो बताती हैं कि पानी गर्म हो रहा है या नहीं. गीजर के कंट्रोल पैनल या नॉब का इस्तेमाल करके पानी का टेंपरेचर सेट करें. कुछ लोग गीजर का तापमान 70–80°C तक सेट कर देते हैं, जो खतरनाक साबित हो सकता है. अचानक नल से बेहद गर्म पानी आ सकता है और बर्न इंजरी के जैसी घटनाएं हो सकती हैं. ऐसे में गीजर का तापमान 45–50°C के बीच ही रखें. 

7. ... तो घबराएं नहीं, तुरंत करें ये काम  
गीजर के प्रेशर लेवल की जांच करते रहना चाहिए. यह देखें कि वॉल्व एक्सट्रा दबाव छोड़ने और डैमेज या विस्फोट को रोकने के लिए ठीक से काम कर रहा हो. कभी अचानक से गीजर से धुआं निकलने लगता है, पानी टपकने या बदबू की शिकायत हो जाती है. ऐसे में घबराएं नहीं. सबसे पहले तो गीजर के मुख्य पावर स्विच को बंद कर दें. इसके बाद पानी की सप्लाई रोकें और तुरंत टेक्नीशियन का बुलाकर गीजर को दिखाएं. 

 

Read more!

RECOMMENDED