जो भी लोग कार खरीदने की सोच रहे हैं उनके लिए 2026 खास होने वाला है. 2026 में कई बड़ी कंपनियां अपने पॉपुलर मॉडल्स के नए अवतार और इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने जा रही हैं. टाटा, महिंद्रा, किआ, मारुति और निसान जैसी कंपनियों की यह कारें सेफ्टी, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस के मामले में नए स्टैंडर्ड सेट करेंगी.
Kia Seltos 2026 (11.20-22 लाख रुपए)
नई किआ सेल्टोस 2026 में और ज्यादा प्रीमियम लुक के साथ आएगी. इसमें अपडेटेड ADAS सेफ्टी फीचर्स, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा और नए पेट्रोल-डीजल इंजन ऑप्शन मिलने की उम्मीद है. इस कार में इंटीरियर पहले से ज्यादा लग्जरी होने की उम्मीद है.
Tata Harrier (14-25.25 लाख रुपए)
टाटा हैरियर के कार का 2026 वर्जन दमदार रोड प्रजेंस के साथ लाया जाएगा. इसमें पैनोरमिक सनरूफ, लेवल-2 ADAS, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और बेहतर सस्पेंशन सेटअप मिलने की संभावना है. यह SUV सेफ्टी के मामले में भी मजबूत रहेगी और खरीदने के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
Tata Safari (14.66-25.96 लाख रुपए)
नई टाटा सफारी एक फैमिली कार है और पहले से ज्यादा आरामदायक होगी. इसमें 6 और 7 सीटर ऑप्शन, वेंटिलेटेड सीट्स, एडवांस सेफ्टी फीचर्स और पावरफुल इंजन मिलने की उम्मीद है.
Mahindra XUV 7XO (15 लाख रुपए तक)
महिंद्रा XUV 7XO को मॉडर्न डिजाइन और स्पोर्टी लुक के साथ कार लवर्स के बीच उतारा जा सकता है. इस कार में बड़ा टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, मल्टीपल ड्राइव मोड और कार की मजबूत बॉडी मिलने की उम्मीद है.
Tata Punch (6 लाख रपए)
टाटा पंच का नया अपडेटेड मॉडल 2026 के शुरूआत तक लॉन्च किया जा सकता है. इसमें बेहतर माइलेज, नए सेफ्टी फीचर्स, अपडेटेड एक्सटीरियर और किफायती कीमत इसे एंट्री-लेवल SUV खरीदारों के लिए आकर्षक बनाएगी.
Leapmotor C10 (45 लाख रुपए)
लीपमोटर C10 एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV होगी. इसमें लंबी रेंज बैटरी, फास्ट चार्जिंग, हाई-टेक केबिन और इंटरनेशनल सेफ्टी फीचर्स मिलने की उम्मीद है. यह कार लग्जरी EV सेगमेंट को टारगेट करेगी.
Leapmotor T03 (8 लाख रुपए)
T03 एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार होगी, जो सिटी यूज के लिए बनाई गई है. इसमें अच्छी रेंज, डिजिटल डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कम रनिंग कॉस्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.
Maruti Grand Vitara 3-Row (14 लाख रुपए)
मारुति ग्रैंड विटारा का 3-रो वर्जन बड़ी फैमिली के लिए लॉन्च होगा. इसमें ज्यादा स्पेस, हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, बेहतर माइलेज और मारुति की लो-मेंटेनेंस खासियत देखने को मिलेगी.
Maruti WagonR Electric (8.50 लाख रुपए)
वैगनआर इलेक्ट्रिक आम ग्राहकों के लिए एक किफायती EV होगी. इसमें सिटी ड्राइव के लिए अच्छी रेंज, आसान चार्जिंग और सिंपल फीचर्स मिलेंगे.
Nissan Gravite (6.20 लाख रुपए)
निसान ग्रेवाइट एक बजट-फ्रेंडली कार होगी, जिसमें स्टाइलिश डिजाइन, अच्छा माइलेज और बेसिक सेफ्टी फीचर्स मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें
ये भी पढ़ें