आपने Apple वॉच के बारे में कई खासियतें सुनी होगी.. जिससे आप चौंके भी होंगे, अब एक महिला ने Apple वॉच का इस्तेमाल ऐसी जगह पर किया है जिसे सुन कर आपकी हैरानी बढ़ सकती है.
बढ़ गयी थी महिला के दिल की धड़कन
दरअसल 34 वर्षीय महिला ने रेडिट पर अपनी ऐप्पल वॉच के साथ अपना अनुभव शेयर किया है जिसमें उस महिला ने बताया है कि Apple वॉच ने महिला की बढ़ी हुई हर्ट बीट को लेकर उसे सचेत किया , आमतौर पर महिला का हर्ट रेट लगभग 57 रहता था लेकिन एप्पल ने बताया कि उसकी हर्ट रेट बढ़ कर 72 हो गयी है. Apple वॉच ने ये भी बताया कि महिला के साथ ऐसा 15 दिनों से हो रहा है. महिला ने इस बात पर भी गौर किया कि उसके पीरियड्स भी 15 दिन लेट हो चुके हैं.
Apple वॉच ने दी खुशखबरी
इसके बाद महिला ने कोरोना की जांच कराई, उसका रिजल्ट निगेटिव था, फिर महिला ने ऑनलाइन इन सारे सिमटॉम्स के बारे में स्टडी की और पाया कि ये पेरेगनेंसी की सिमटॉम्स हैं. महिला डॉक्टर के पास गई और जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि वो 4 सप्ताह की प्रेंगनेंट है.
अब महिला को ये जान कर हैरानी हो रही है कि उसकी Apple वॉच ने उसके शरीर में हुए बदलावों को कितने अच्छे से महसूस किया और इसे लेकर महिला को सचेत भी किया. प्रेगनेंसी का पता लगाने के लिए महिला अपनी Apple वॉच को श्रेय दे रही है औऱ वो खुश भी है.