आज आईफोन के दीवानों के लिए बड़ा दिन है क्योंकि एप्पल आज रात आईफोन 17 और आईफोन 17 प्रो सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है. एप्पल का यह सालाना इवेंट भारतीय समय के अनुसार रात 10:30 बजे कैलिफोर्निया में होगा, जिसका नाम कंपनी ने आउटटॉपिंग रखा है. इस इवेंट में आईफोन 17 सीरीज के लुक, प्राइस और फीचर्स से पर्दा हटेगा. आईफोन 17 लाइनअप में एप्पल इंटेलिजेंस, नया सेल्फी कैमरा, लेंस प्रोसेसर और कई नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.