आईआईटी बॉम्बे में काम करने वाली डॉक्टर राजुल पाटकर ने मिट्टी के परीक्षण के लिए एक ऐसा खास उपकरण बनाया है. जिसकी मदद से सिर्फ 5 मिनट में मिट्टी के स्वास्थ्य का परीक्षण करने का दावा किया जा रहा है. इस उपकरण का नाम न्यूट्रीसेंस हैं. जो कैसे काम करता है. देखिए इस रिपोर्ट में...
Dr. Rajul Patkar, working in IIT Bombay, has made such a special equipment for soil testing. With the help of which it is claimed to test the health of the soil in just 5 minutes.