IIT कानपुर ने ब्लॉकचेन तकनीक के जरिए जमीन की खरीद बिक्री में होनेवाली धोखाधड़ी औऱ दस्तावेजों में छेड़छा़ड़ रोकने का खास इंतजाम किया है. कानपुर विकास प्राधिकरण- KDA इस तकनीक का इस्तेमाल करेगी. यूपी सरकार के मुताबिक, इस तकनीक के जरिए शहर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. इसके जरिए सार्वजनिक उपयोग की जमीन को सुविधानुसार शेयर मार्केट में बेचा जा सकेगा या ट्रांसफर किया जा सकेगा.
IIT Kanpur has made special arrangements to prevent fraud and tampering of documents in the purchase and sale of land through blockchain technology. Kanpur Development Authority- KDA will use this technology.