मेक्सिको का एआई से लैस रोबोट डॉग आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. ये रोबोट डॉग लोगों को animal abuse के प्रति जागरुक करने का काम कर रहा है...मेक्सिको में ये "वाल्डोग" के नाम से मशहूर...और लोगों से बातचीत करने में सक्षम है. मेक्सिको में प्राकृतिक आपदाओं के बाद बचाव अभियानों में भी रोबोट डॉग्स का इस्तेमाल होता है...साथ ही अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर गश्त के लिए रोबोट डॉग्स को विकसित करने पर तेजी से काम हो रहा है.