भारत के लिए 'हंटर किलर' के नाम से मशहूर MQ-9B ड्रोन हासिल करने का रास्ता साफ हो गया है. अमेरिका ने इसी ड्रोन का इस्तेमाल अफगानिस्तान में किया था. अब यह भारत को मिलने वाला है. यह ड्रोन क्यों खास है, आइए जानते हैं.