रिलायंस Jio की एयर फ़ाइबर सेवा की शुरुआत कर दी गई. अभी दिल्ली और बंगाल समेत 8 राज्यों के 115 शहरों में ही ये सेवा लॉन्च की गई. एयर फ़ाइबर की ख़ासियत इसकी पोर्टेबिलिटी है. यूज़र इसे किसी भी लोकेशन पर ले जाकर इस्तेमाल कर सकते हैं.
Reliance Jio's air fiber service has been launched. Currently, this service has been launched only in 115 cities of 8 states including Delhi and Bengal. Watch the Video to know more.