सैमसंग ने भारत में 1 करोड़ रुपये से ज़्यादा क़ीमत का टेलिविज़न लॉन्च किया. इस Micro LED टीवी की स्क्रीन 110 इंच की है. वहीं इस अल्ट्रा प्रीमियम टीवी की सही क़ीमत 1,14,99,000 रुपये है और इसे कुछ ही स्टोर से ख़रीदा जा सकता है. एक तरह से कहें तो इस टीवी की क़ीमत में मीडिल क्लास के मकान और कार समेत ज़िंदगी भर के कई सपने पूरे हो सकते हैं.
Samsung launched televisions worth more than Rs 1 crore in India. The screen of this Micro LED TV is 110 inches. At the same time, the exact price of this ultra premium TV is Rs 1,14,99,000 and it can be bought from only a few stores. In a way, in the price of this TV, many dreams of life including middle class house and car can be fulfilled.