ट्विटर की ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सेवा भारत में भी लॉन्च हो गई. इसमें लोगों को ब्लू के अलावा दूसरे टिक भी मिल सकेंगे. इस सेवा के लिए शुरुआती रक़म 650 रु. होगी, जो हर महीने देनी होगी. वहीं इसके साथ कई और फ़ीचर भी जोड़े गए हैं. अब यूज़र्स को ट्वीट एडिट करने का भी ऑप्शन मिलेगा. इसके लिए 30 मिनट की टाइम लिमिट तय की गई है.
Twitter's Blue Tick subscription service has also been launched in India. In this people will be able to get ticks other than blue. The starting amount for this service is Rs.650.