चीन की राजधानी बीजिंग में वर्ल्ड ह्यूमन रोबोट गेम्स की तैयारी के दौरान ह्यूमन रोबोट्स इकट्ठा हुए. ये रोबोट्स मुक्केबाजी करने में सक्षम हैं और बच्चों के साथ घुलना-मिलना तथा मस्ती करना भी जानते हैं. बॉक्सिंग के दौरान इनके पंच सामने वाले को याद रह सकते हैं. ये रोबोट्स भले ही बैटरी से चलते हों, लेकिन "जान नहीं पर जानदार है". इनकी गति अभी उतनी तेज नहीं है, पर इंसानों के करीब पहुँच गए हैं. बच्चों के साथ बच्चा बनना और घुलना-मिलना भी इन्हें आता है. प्रतियोगिता में ये दौड़ भी लगा सकते हैं. चीन की ऐतिहासिक ग्रेट वॉल के पास ह्यूमन रोबोट की प्रदर्शनी हुई, जहाँ उनकी क्षमताओं को दुनिया के सामने दर्शाया गया.