5 place to visit in Snowfall: पहाड़ों में हो रही है एक बार फिर से बर्फबारी... प्लान बना कर घूम आएं ये 5 जगह

मौसम है आशिकाना, बर्फ से खिल उठा है पहाड़ों की खूबसूरती का पैमाना. तो आप किसका कर रहे हैं इंतजार? पैक कीजिए बैग और निकल जाइए घूमने इन वादियों के बीच में, जो हैं शकुन का ठिकाना.

5 place to visit during snowfall
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST
  • बर्फ के शौकीन हैं? तो जरूर घूमें इन जगहों पर
  • बर्फ से खिल उठे हैं पहाड़

उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. कल से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी ने ठंड बढ़ा दी है, लेकिन इसी के साथ पहाड़ों की खूबसूरती भी कई गुना बढ़ गई है. सफेद चादर से ढके पहाड़, ठंडी हवा और शांत माहौल यही वह वजह है, जिसकी तलाश में सैलानी पहाड़ों की ओर रुख करते हैं. अगर आप भी बर्फ देखने और पहाड़ों में सुकून भरे पल बिताने का प्लान बना रहे हैं, तो ये पांच जगहें आपके लिए परफेक्ट हैं.

1. मनाली
हिमाचल प्रदेश में स्थित मनाली एक हाई-एल्टीट्यूड हिल स्टेशन है, जो हर मौसम में सैलानियों को अपनी ओर खींचता है. चारों तरफ फैले ओक, देवदार और चीड़ के जंगल, बीच से बहती ब्यास नदी और जोगिनी और राहला जैसे झरने मनाली को बेहद खास बनाते हैं. यहां फैले हरे-भरे मैदान, सीढ़ी जैसी खेती और फलों के बागान इसकी सुंदरता को और निखारते हैं. 

2. धर्मशाला और मैक्लोडगंज
धर्मशाला के पास स्थित मैक्लोडगंज को 'लिटिल ल्हासा' कहा जाता है. यहां बड़ी संख्या में तिब्बती समुदाय रहते हैं और तिब्बती सरकार-इन- एक्जाइल भी यहीं पर मौजूद है. बर्फ से ढके पहाड़, शांत माहौल और तिब्बती संस्कृति का अनुभव इस जगह को और खास बनाता है. ठंड के मौसम में यहां की खूबसूरती और भी निखर जाती है.

3. शिमला 
शिमला हमेशा से ही भारत के सबसे पसंदीदा हिल स्टेशनों में शामिल रहा है. बर्फबारी के दौरान यहां की सड़कों, इमारतों और पेड़ों पर जमी बर्फ किसी पोस्टकार्ड पर बनी तस्वीर जैसी लगती है. ठंडे मौसम में शिमला घूमना उन लोगों के लिए बेहतरीन ऑप्शन है, जो परिवार के साथ कुछ अच्छा वक्त बिताना चाहते हैं. 

4. मसूरी
मसूरी की खूबसूरती को चुनिंदा शब्दों में बांधना आसान नहीं है. मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड ने अपने लेखन में भी इस शहर के प्राकृतिक सुंदरता का जिक्र किया है और अपने लेखन से इस शहर को अमर कर दिया है. बर्फबारी के मौसम में मसूरी और भी शांत, रोमांटिक और सुकून से भरा शहर बन जाता है.

5. अल्मोड़ा
उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में स्थित अल्मोड़ा उन लोगों के लिए है, जो भीड़ से दूर शांति चाहते हैं. हरियाली, पहाड़ों का नजारा और मंदिरों की मौजूदगी इसे और खास बनाती है. नंदा देवी मंदिर पर्यटकों के लिए यहां का प्रमुख धार्मिक स्थल है, जो शहर के बीचो-बीच स्थित है. 
 

 

ये भी पढ़ें 

 

Read more!

RECOMMENDED