क्रिसमस 2025 इस बार गुरुवार को पड़ रहा है, यानी ज़्यादातर लोगों को सिर्फ 25 दिसंबर की एक दिन की छुट्टी ही मिलेगी. ऐसे में लंबी ट्रिप प्लान करना मुश्किल हो जाएगा. ऊपर से दिल्ली-एनसीआर में बढ़ता प्रदूषण भी त्योहार का मज़ा किरकिरा कर रहा है. अगर आप क्रिसमस के दिन शहर की भीड़, धुंध और खराब हवा से दूर रहकर खुली और साफ़ फिज़ा में सुकून के पल बिताना चाहते हैं, तो एक दिन की ट्रिप आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है. अच्छी बात यह है कि दिल्ली के आसपास कई ऐसी जगहें हैं, जहां कुछ ही घंटों में पहुंचा जा सकता है और बिना छुट्टी की चिंता किए क्रिसमस को खास बनाया जा सकता है. अगर आपके पास सिर्फ़ एक दिन है, तो यह 2025 का परफेक्ट क्रिसमस ट्रैवल आइडिया हो सकता है.
सुकून और भक्ति का संगम है मथुरा-वृंदावन
अगर आप क्रिसमस के दिन शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा महसूस करना चाहते हैं, तो मथुरा-वृंदावन की यात्रा एक अच्छा विकल्प हो सकती है. दिल्ली से मथुरा-वृंदावन की दूरी करीब 180 किलोमीटर है, जिसे 3 से 4 घंटे में तय किया जा सकता है. बेहतर रहेगा कि आप रात में या सुबह तड़के सफर की शुरुआत करें, ताकि समय का पूरा उपयोग हो सके.
यहां पहुंचकर बांके बिहारी मंदिर और प्रेम मंदिर के दर्शन करें. वृंदावन की परिक्रमा, श्रीकृष्ण जन्मभूमि, निधि वन और गोकुल घूमना दिन को यादगार बना देता है. यमुना नदी में नौका विहार और सुबह-शाम की आरती मन को गहरा सुकून देती है. एक ही दिन में आप मंदिर दर्शन के साथ ब्रज के पारंपरिक खाने का स्वाद भी ले सकते हैं. क्रिसमस के दिन यहां आम दिनों की तुलना में माहौल शांत रहता है, जिससे अनुभव और भी खास हो जाता है. इस ट्रिप का खर्च करीब 2000 से 3500 रुपये प्रति व्यक्ति आ सकता है. यह जगह सोलो ट्रैवलर्स, बुजुर्गों और परिवार सभी के लिए उपयुक्त है.
नीमराना फोर्ट की रॉयल ट्रिप
अगर आप क्रिसमस को रॉयल स्टाइल में सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो राजस्थान का नीमराना एक बेहतरीन विकल्प है. दिल्ली से करीब 120 किलोमीटर दूर स्थित नीमराना तक पहुंचने में ढाई से तीन घंटे का समय लगता है. अरावली की पहाड़ियों के बीच बसा 15वीं सदी का नीमराना फोर्ट सिर्फ एक ऐतिहासिक इमारत नहीं, बल्कि एक पूरा अनुभव है.
एक दिन की ट्रिप में आप नीमराना फोर्ट पैलेस की डे विज़िट कर सकते हैं. किले की गलियों में घूमना, शाही विरासत को करीब से महसूस करना और रॉयल लंच के साथ लाइव म्यूज़िक का आनंद लेना क्रिसमस डे को खास बना देता है. ठंड की हल्की धूप और शांत माहौल इस जगह की खूबसूरती को और बढ़ा देता है. नीमराना का एक दिन का ट्रिप लगभग 3500 से 6000 रुपये प्रति व्यक्ति में पूरा हो सकता है, जिसमें ट्रांसपोर्ट, लंच और साइटसीन शामिल रहते हैं. कपल्स और परिवार के लिए यह जगह परफेक्ट मानी जाती है.
क्रिसमस विद ताज
अगर आप क्रिसमस को ऐतिहासिक अंदाज़ में मनाना चाहते हैं, तो आगरा की ट्रिप एक शानदार आइडिया है. दिल्ली से आगरा की दूरी लगभग 230 किलोमीटर है, जिसे एक्सप्रेसवे के जरिए करीब 4 घंटे में तय किया जा सकता है. आप बस, कैब या ट्रेन किसी भी सुविधा के अनुसार सफर कर सकते हैं. क्रिसमस डे पर ताजमहल का अनुभव कुछ अलग ही होता है. सुबह के समय कम भीड़, हल्की धुंध और सूर्योदय के साथ ताज का नज़ारा देखने लायक होता है. ताजमहल के बाद आगरा किला घूम सकते हैं और सदर बाज़ार में घूमते हुए स्थानीय बेकरी ट्रीट का मज़ा ले सकते हैं. इस ट्रिप का अनुमानित खर्च 2000 से 4000 रुपये प्रति व्यक्ति हो सकता है, हालांकि ट्रेन या बस से सफर करने पर खर्च और कम भी हो सकता है.