दिसंबर के दूसरे सप्ताह से जारी कोहरे का कोहराम नए साल में भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. घने कोहरे के चलते रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है और विजिबिलिटी कम होने के कारण कई ट्रेनों की रफ्तार ठप हो गई है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गुजरने वाली कई अहम ट्रेनों में आज भी कई घंटे की देरी दर्ज की गई है.
गरीब रथ सहित कई ट्रेनें लगातार देरी से चल रही
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की स्थिति बेहद दयनीय है. भीषण ठंड में घंटों ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों का हाल बेहाल है. कोहरे के कारण ट्रेनें निर्धारित समय से चल नहीं पा रही हैं. इस वजह से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, रांची गरीब रथ सहित कई ट्रेनें लगातार देरी से चल रही हैं.
रेल यात्रियों ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि ट्रेन का इंतजार ठंड में करना बेहद मुश्किल हो रहा है. नसीम नामक यात्री ने कहा, हमारी ट्रेन 950 लगभग 4-5 घंटे लेट हो चुकी है. हम सीनियर सिटीजन हैं और ठंड में बहुत परेशानी हो रही है. संजय कुमार ने बताया, मैं पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का इंतजार कर रहा हूं. हमारी ट्रेन 5 घंटे लेट है. ठंड में खड़े रहना बहुत मुश्किल है.
संस्कार ने कहा, आज बहुत ठंड है. ट्रेनें लगातार लेट चल रही हैं, हमारे आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है. वहीं अनुष्का ने बताया, ठंड में ट्रेन का इंतजार करना बहुत मुश्किल है. हाथ-पैर जम रहे हैं और स्टेशन तक पहुंचना भी कठिन हो रहा है.
चंदौली और आसपास के इलाकों में आज सबसे सर्द दिन बताया जा रहा है. इस वजह से यात्रियों का कोहरे और ठंड दोनों से सामना हो रहा है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि घना कोहरा रेलवे यार्ड को पूरी तरह ढक चुका है.
ट्रेनों की ताजा स्थिति
12382 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस-8 घंटे लेट
15657 दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल-4 घंटे लेट
12370 देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस-डेढ़ घंटे लेट
20802 मगध एक्सप्रेस -ढाई घंटे लेट
12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस-3 घंटे लेट
12350 गोड्डा-हमसफर एक्सप्रेस- 3:30 घंटे लेट