कोहरे की वजह से थम गई ट्रेनों की रफ्तार, राजधानी, वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों की भी धीमी हुई चाल! मुश्किल में मुसाफिर

दिल्ली हावड़ा रेल रूट की दर्जनों ट्रेन में 12-12 घंटे की देरी से चल रही हैं और शीतलहर में ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री अब त्राहिमाम करने लगे हैं.

Dense Fog Disrupts Rail
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 23 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST
  • वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस भी लेट
  • उत्तर प्रदेश में कोहरे का कहर

उत्तर प्रदेश में लगातार घने कोहरे और शीतलहर के कारण रेल यात्रियों का सफर और भी मुश्किल हो गया है. जहां पहाड़ों में बर्फबारी जारी है, वहीं मैदानी इलाकों में इसका असर साफ दिखाई दे रहा है. खासकर दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर चलने वाली प्रमुख ट्रेनें कई घंटे की देरी चल रही हैं.

वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस भी लेट
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर हालात गंभीर हैं. यहां पटना से लखनऊ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस घने कोहरे के कारण 1 घंटे लेट पहुंची. वहीं राजधानी एक्सप्रेस और दुरंतो एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी लगातार कई घंटे की देरी से चल रही हैं. शीतलहर में प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों को ट्रेन का इंतजार करना और भी मुश्किल हो गया है.

रेल यात्री संजीव सिंह ने कहा, 'मुझे प्रयागराज जाना है' ठंड और कोहरे की वजह से ट्रेन रोज 5-6 घंटे रीशेड्यूल हो रही है. काफी दिक्कत हो रही है.'

वहीं दीपिका ने बताया, 'हम लोग 6:30 बजे ट्रेन पकड़ने आए थे लेकिन ट्रेन लगातार लेट हो रही है. ठंड बहुत है और इंतजार करना कठिन है.'

कई प्रमुख ट्रेनों में घंटों की देरी
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनों की वर्तमान स्थिति इस प्रकार है.

  • नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस- 13 घंटे लेट

  • नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी-12 घंटे लेट

  • नई दिल्ली-भुवनेश्वर तेजस राजधानी एक्सप्रेस-11 घंटे लेट

  • नई दिल्ली-राजेंद्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस-10 घंटे लेट

  • बीकानेर-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस- 8 घंटे लेट

  • नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस- 4 घंटे लेट

  • अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस -6 घंटे लेट

  • राजेंद्र नगर-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस- 6 घंटे लेट

  • आनंद विहार-हटिया झारखंड एक्सप्रेस-8 घंटे लेट

  • नई दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस -6 घंटे लेट

  • आनंद विहार-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस-4 घंटे लेट

  • ब्रह्मपुत्र मेल-4 घंटे लेट

इसके अलावा हावड़ा-मुंबई मेल, ओखा-द्वारका एक्सप्रेस, विभूति एक्सप्रेस और नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस जैसी दर्जनों ट्रेनें भी 1-3 घंटे की देरी से चल रही हैं.

प्लेटफार्म पर यात्रियों की मुश्किलें
रेल यात्री लंबे समय से प्लेटफार्म पर खड़े हैं और ठंड और कोहरे में उन्हें काफी परेशानी हो रही है. ट्रेन की लेट होने की वजह से यात्रियों का समय खराब हो रहा है, वहीं रेल प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है.

Read more!

RECOMMENDED