Solo Travelling पर निकले भारतीय बाइकर की बाइक हुई चोरी... फिर फरिश्ते बने ये अनजान लोग... और गिफ्ट की नई बाइक

योगेश ने 1 मई 2025 को अपनी पसंदीदा केटीएम 390 एडवेंचर बाइक पर यह सफर शुरू किया था.

Representational Image
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 16 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

नवी मुंबई के 33 वर्षीय बाइकर और कंटेंट क्रिएटर योगेश अलेकारी अपने सोलो वर्ल्ड टूर पर निकले थे. लेकिन उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा रोमांचक सफर एक बुरे सपने में बदल गया, जब यूनाइटेड किंगडम के नॉटिंघम शहर में उनकी बाइक और ज्यादातर सामान दिनदहाड़े चोरी हो गया.

17 देशों की यात्रा और 24,000 किमी का सफर
योगेश ने 1 मई 2025 को अपनी पसंदीदा केटीएम 390 एडवेंचर बाइक पर यह सफर शुरू किया था. उनका लक्ष्य था दुनिया के कई महाद्वीपों को कवर करना. चार महीनों में उन्होंने लगभग 17 देश और 24,000 किलोमीटर की दूरी तय कर ली थी. 

लेकिन 28 अगस्त को नॉटिंघम के वोलाटन पार्क में उनकी बाइक चोरी हो गई. बाइक के साथ पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड, नकद, राइडिंग गियर, कैमरा उपकरण और निजी दस्तावेज़ भी चोरी हो गए. कुल मिलाकर लगभग 15,000 पाउंड (करीब 18 लाख रुपये) का नुकसान हुआ.

पुलिस की कार्रवाई पर सवाल
घटना की जानकारी नॉटिंघमशायर पुलिस को दी गई. पुलिस ने उन्हें क्राइम रेफरेंस नंबर तो दिया लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. इस पर योगेश ने नाराज़गी जताई और कहा, “पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं है.”

सोशल मीडिया पर मिला साथ
बाइक चोरी की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई. दुनिया भर के बाइकर और ट्रैवल प्रेमियों ने योगेश का साथ दिया. कई अनजान लोगों ने मदद के सुझाव दिए और मेंटल सपोर्ट दिया. सोलो ट्रैवलर्स के लिए बाइक चोरी या दस्तावेज़ गुम होना बहुत बड़ी मुसीबत है. 

डीलरशिप ने बढ़ाया मदद का हाथ
योगेश की कहानी से प्रभावित होकर यूके की एक मोटरसाइकिल डीलरशिप, द ऑफ रोड सेंटर आगे आया. इसके मैनेजिंग डायरेक्टर बेन लेडविज और मालिक डेनियल वॉट्स ने मिलकर योगेश को एक नयी और अपग्रेडेड मोटरसाइकिल गिफ्ट की. मीडिया से बात करते हुए योगेश भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि उन्हें इतना सपोर्ट मिलेगा. वह सभी के आभारी हैं, जिन्होंने इस मुश्किल समय में उनका साथ दिया.

---------------End---------------

 

Read more!

RECOMMENDED