Indian Railway: कच्छ और भुज चाहते हैं घूमना तो आपके लिए IRCTC लेकर आया है शानदार पैकेज

यह यात्रा कुल 5 रात और 6 दिन की होगी, जिसकी शुरुआत पुणे से होगी. चार्टर्ड ट्रेन के माध्यम से पर्यटकों को अहमदाबाद लाया जाएगा, जहां से बसों के जरिये आगे का सफर तय होगा. यात्रा के मुख्य ठिकाने भुज, कच्छ और धोलावीरा हैं.

Kutch Bhuj Tour
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

अगर आप घूमने के शौकीन हैं और भारत की विविधता को नजदीक से देखना चाहते हैं, तो IRCTC आपके लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आया है. यह खास टूर पैकेज आपको गुजरात के प्रसिद्ध कच्छ और भुज की धरती पर ले जाएगा, जहां आपको इसकी खूबसूरती और ऐतिहासिक धरोहरों का अनुभव मिलेगा.

अद्भुत है कच्छ की सुंदरता-
कच्छ का रण दुनिया का सबसे बड़ा सॉल्ट डेजर्ट माना जाता है. यह विशाल सफेद मरुभूमि गुजरात और पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बीच फैली हुई है. हर साल यहां आयोजित होने वाले 'रण उत्सव' के दौरान लाखों पर्यटक इस चमत्कारी स्थल की सुंदरता को देखने आते हैं. यहां का अद्भुत सफेद रेगिस्तान रात में चांदनी में और भी चमकता है, जो किसी स्वप्नलोक जैसा दृश्य देता है.

कितने दिन का होगा सफर-
यह यात्रा कुल 5 रात और 6 दिन की होगी, जिसकी शुरुआत पुणे से होगी. चार्टर्ड ट्रेन के माध्यम से पर्यटकों को अहमदाबाद लाया जाएगा, जहां से बसों के जरिये आगे का सफर तय होगा. यात्रा के मुख्य ठिकाने भुज, कच्छ और धोलावीरा हैं. यात्रा के अंत में फिर से भुज होते हुए पर्यटक पुणे वापस लौटेंगे. इस यात्रा की शुरुआत के लिए 12 नवंबर और 3 दिसंबर 2025 दो तारीख बताई गई है.

कितना होगा किराया?
इस टूर पैकेज को IRCTC ने अलग-अलग श्रेणियों में बाँटा है, ताकि हर तरह के यात्री इसका लाभ ले सकें.

कितना करना होगा खर्च?
कैटेगरी किराया
सिंगल ऑक्यूपेंसी 41,900
डबल ऑक्यूपेंसी 29,000
ट्रिपल ऑक्यूपेंसी 27,300
बच्चे (5-11 वर्ष) 25,600

क्या हैं सुविधाएं?
आईआरसीटीसी के इस पैकेज में यात्रा, ठहराव, भोजन और पर्यटन स्थल भ्रमण शामिल होगा. अगर आप अपनी अगली छुट्टियों को यादगार बनाना चाहते हैं, तो यह टूर पैकेज आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

ये भी पढ़ें:


 

Read more!

RECOMMENDED