दानापुर रेलमंडल के श्रद्धालुओं के लिए गुड न्यूज है. सावन का महीना शुरू हो रहा है इसको देखते हुए भारतीय रेलवे ने श्रावणी मेला के दौरान दानापुर मंडल के मनकठा, खुसरुपुर, टेका बीघा, हरदास बीघा, मंझौली ग्राम हाल्ट, बुद्धदेवचक यादव नगर, मेकरा मेमरखाबाद हाल्ट, शुक्रदासग्राम हाल्ट स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों का 11 जुलाई से 10 अगस्त 2025 तक अस्थायी ठहराव दिया है. इससे सावन के महीने में आवागमन करने में श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत मिलेगी.
इन ट्रेनों का दिया गया ठहराव
1. गाड़ी संख्या 13235 साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 19:59/20:01 बजे मनकठा स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
2. गाड़ी संख्या 13236 दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस 08:08/08:10 बजे मनकठा स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
3. गाड़ी संख्या 53231 तिलैया-दानापुर पैसेंजर 21:50/21:51 बजे टेका बीघा, 22:05/22:06 बजे मंझौली ग्राम हाल्ट और 22:22/22:23 बजे बुद्धदेवचक यादव नगर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
4. गाड़ी संख्या 53232 दानापुर-तिलैया पैसेंजर 10:26/10:27 बजे बुद्धदेवचक यादव नगर 10:42/10:43 बजे मंझौली ग्राम हाल्ट और 10:58/10:59 बजे टेका बीघा रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
5. गाड़ी संख्या 63209 देवघर-पटना मेमू 12:04/12:05 बजे मंझौली ग्राम हाल्ट पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
6. गाड़ी संख्या 63212 पटना-झाझा मेमू 15:41/15:42 बजे मंझौली ग्राम हाल्ट पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
7. गाड़ी संख्या 63205 किऊल-पटना मेमू 04:29/04:30 बजे बुद्धदेवचक यादव नगर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
8. गाड़ी संख्या 63206 पटना-किऊल मेमू 21:48/21:49 बजे बुद्धदेवचक यादव नगर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
9. गाड़ी संख्या 53228 पटना-मोकामा पैसेंजर 05:45/05:46 बजे बुद्धदेवचक यादव नगर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
10. गाड़ी संख्या 53227 मोकामा-पटना पैसेंजर 15:53/15:54 बजे मेकरा ममरखाबाद हाल्ट पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
11. गाड़ी संख्या 53228 पटना-मोकामा पैसेंजर 07:03/07:04 बजे मेकरा ममरखाबाद हाल्ट पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
12. गाड़ी संख्या 63207 झाझा-पटना मेमू 06:15/06:16 बजे शुक्रदासग्राम हाल्ट पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
13. गाड़ी संख्या 63212 पटना-झाझा मेमू 19:17/19:18 बजे शुक्रदासग्राम हाल्ट पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
14. गाड़ी संख्या 13402 दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 17:21/17:23 बजे हरदास बीघा तथा 17:26/17:28 बजे खुसरुपुर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
15. गाड़ी संख्या 13401 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 09:47/09:49 बजे खुसरुपुर तथा 09:52/09:54 बजे हरदास बीघा रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.