Vande Bharat Sleeper Train: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का टिकट कब कैंसिल करने पर नहीं मिलेगा एक भी रुपया? जानें कैंसिलेशन चार्ज के बारे में

हाल ही में प्रधानमंत्री ने स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस ट्रेन में टिकट कैंसिल कराने पर कितना पैसा कटेगा? किस हालात में आपको कैंसिलेशन का एक भी रुपया नहीं मिलेगा. चलिए जानते हैं.

Vande Bharat Sleeper Train (Photo/PTI)
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 21 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

हमारे देश में एक जगह से दूसरी जगह आने-जाने के लिए रेल यातायात सबसे सुगम और बेहतर साधन माना जाता है. यही वजह है कि रेल यात्रियों को बेहतरीन और सुविधाजनक यात्रा करने के लिए भारतीय रेल लगातार खुद को अपग्रेड भी करती रहती है. इसी को देखते हुए स्लीपर वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की गई. कई बार मुसाफिरों की किसी वजह से टिकट कैंसिल कराना पड़ता है. अगर आपने स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का टिकट बुक किया है और किसी वजह से इसे कैंसिल करना पड़ेगा तो क्या आपको पता है कि आपको कितना पैसा देना पड़ेगा या आपका कितना पैसा कट जाएगा? चलिए आपको वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कैंसिलेशन चार्ज के बारे में बताते हैं.

वंदे भारत में ज्यादा लगेगा कैंसिलेशन चार्ज-
नई नवेली वंदे भारत स्लीपर एक ट्रेन में यात्रियों के लिए जितनी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. इसका कैंसिलेशन चार्ज उतना ही ज्यादा है. यानी अगर आपकी यात्रा कंफर्म है, तभी आप इसमें टिकट बुक करें. अगर टिकट बुकिंग के बाद किसी कारण वश आपको अपनी यात्रा कैंसिल करनी पड़ती है तो कैंसिलेशन चार्ज के रूप में आपकी धनराशि का कुछ ज्यादा ही नुकसान होने वाला है.

कितना कट जाएगा पैसा?
अगर आप ट्रेन के खुलने के निर्धारित समय से 72 घंटे पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो कैंसिलेशन चार्ज के रूप में 25% की धनराशि की कटौती की जाएगी. वहीं, अगर आप ट्रेन के प्रस्थान समय से 8 घंटे से लेकर 72 घंटे के अंदर कैंसिल करते हैं तो कैंसिलेशन चार्ज के रूप में 50% की कटौती की जाएगी. 

कब नहीं मिलेगा एक रुपया?
अगर आप अपनी ट्रेन के डिपार्चर टाइम से 8 घंटे के अंदर टिकट कैंसिल करते हैं तो किसी भी तरह का रिफंड आपको नहीं मिलेगा. कुल मिलाकर अगर आप वंदे भारत स्लीपर ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो आप सोच समझ कर ही टिकट बुक कराएं. अन्यथा टिकट कैंसिल करने पर आपको कैंसिलेशन चार्ज के रूप में भारी रकम चुकानी पड़ सकती है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED