Bharat Gaurav Special Train: बिहार के श्रद्धालुओं के लिए गुड न्यूज! एक टिकट में घूम सकते हैं इन 10 धार्मिक जगहों पर

बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड के श्रद्धालुओं को देश के कई फेमस धार्मिक जगहों का दर्शन कराने के लिए रेलवे ने भारत गौरव स्पेशल ट्रेन लचाने का एलान किया है. यह स्पेशल ट्रेन 14 अगस्त को चलेगी. यह यात्रा 12 रात और 13 दिन की होगी.

Saharsa Bharat Gaurav Train
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर, बिहार,
  • 02 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

रेलवे की तरफ से बिहार के श्रद्धालुओं के लिए गुड न्यूज आई है. आईआरसीटीसी (IRCTC) ने श्रद्धालुओं को देश के कई धार्मिक स्थलों का दर्शन कराने के लिए भारत गौरव स्पेशल ट्रेन चलाने का बड़ा एलान किया है. IRCTC ने 3AC और स्लीपर कोच के साथ पहली बार सहरसा से 6 ज्योतिर्लिंग समेत कई तीर्थ स्थलों का दर्शन कराने के लिए 14 अगस्त को भारत गौरव स्पेशल ट्रेन चलाएगी. 

भारत गौरव स्पेशल ट्रेन का रूट-
यह ट्रेन सहरसा से खुलेगी जो निर्मली, झंझारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल, झाझा,आसनसोल और पुरुलिया स्टेशन रुकते हुए तिरुपति में बालाजी एवं पद्मावती मंदिर रामेश्वरम में रामनाथस्वामी ज्योतिर्लिंग,मदुरै में मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी में कन्याकुमारी मंदिर और विवेकानंद स्मारक, तिरुवनंतपुरम में पद्मनाभस्वामी मंदिर, श्रीशैलम में मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग सहित कई तीर्थ स्थलों का दर्शन कराने के लिए जाएगी.

12 रात और 13 दिन की होगी यात्रा-
यह पूरी यात्रा 12 रात 13 दिनों की होगी. आईआरसीटीसी के जीएम पूर्वी राजेश कुमार ने बताया कि आईआरसीटीसी का प्लान है कि देश के श्रद्धालुओं को  सब्सिडी पैकेज पर देश के धार्मिक स्थलों का दर्शन कराया जाए. एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत भारत गौरव स्पेशल ट्रेन चलाने का IRCTC ने निर्णय लिया है. इस स्पेशल ट्रेन की काफी डिमांड बढ़ गई है. जिसको देखते हुए आईआरसीटीसी ने महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों का दर्शन कराने के उद्देश्य से  14 अगस्त को समस्तीपुर रेलमंडल के सहरसा स्टेशन से भारत गौरव स्पेशल ट्रेन को खोलेगी. यह ट्रेन श्रद्धालुओं को कई तीर्थ स्थलों का दर्शन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.

14 अगस्त को चलेगी भारत गौरव स्पेशल ट्रेन-
कोसी मिथिलांचल साउथ बिहार और बंगाल के श्रद्धालुओं के विशेष मांग पर भारत गौरव स्पेशल ट्रेन 14 अगस्त को समस्तीपुर रेलमंडल के सहरसा से खुलेगी. राजधानी एक्सप्रेस की तरह यह ट्रेन बिना रुके धार्मिक स्थलों का दर्शन कराएगी. इसके समय सारणी को लेकर रेलवे के अधिकारियों ने प्लान तैयार कर लिया है. भारत गौरव स्पेशल ट्रेन यात्रियों को तीर्थ स्थलों का दर्शन कराते हुए 27 अगस्त को दरभंगा वापस लौट आएगी.

ट्रेन में होगी सारी सुविधाएं-
भारत गौरव स्पेशल ट्रेन में श्रद्धालुओं को स्लीपर और वातानुकूलित क्लास से यात्रा कराया जाएगा. आईआरसीटीसी के राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन में तीर्थ यात्रियों के लिए भजन कीर्तन के साथ भक्तिमय वातावरण बनाने का भी खास इंतजाम किया गया है. इसके अलावा शाकाहारी भोजन पानी की बोतल के साथ घूमने के लिए बस, रहने के लिए होटल की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक कोच में सिक्यूरिटी गार्ड एवं टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेगा. इसके अलावे आपात स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टर की भी टीम रहेगी. कुल मिलाकर कर आईआरसीटीसी (रेलवे) कम खर्च पर बिहार, बंगाल और झारखंड के लोगों को तीर्थ स्थलों का दर्शन कराने की पूरी व्यवस्था की है. इसी का नतीजा है कि यह है कि भारत गौरव स्पेशल ट्रेन काफी लोकप्रिय बन गई है और इसमे बुकिंग शुरू कर दी गई है.

EMI पर भी कर सकेंगे यात्रा-
आईआरसीटीसी के संजीव कुमार ने कहा कि भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टिकट पर लगभग 33 प्रतिशत की रियायत दी जा रही है. इसके साथ ही श्रद्धालुओं को आसान किस्तों में क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर यात्रा करने की बेहतरीन सुविधा दी जा रही है. इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि एक परिवार से चार-पांच लोग एक साथ दर्शन करना चाहते हैं तो उनका किराया एक लाख के आसपास हो जाता है. ऐसे में सामान्य परिवार के लोगों को थोड़ा समस्या उत्पन्न हो जाती है. ऐसे श्रद्धालुओं के लिए IRCTC ने ईएमआई की सुविधा की शुरुआत की है.

कितना होगा किराया-
भारत गौरव स्पेशल ट्रेन तीर्थ स्थलों का यात्रियों को दर्शन कराने के बाद 27 अगस्त तक लौट आएगी. यह पूरी यात्रा 12 रात और 13 दिनों की होंगी. इस बार भारत गौरव स्पेशल ट्रेन एलएचबी कोच के बेहतरीन स्लीपर क्लास के साथ साथ वातानुकूलित (एसी) कोच साथ चलेगी. इस ट्रेन में 450 सीट स्लीपर क्लास के होंगे तो 120 सीट वातानुकूलित (3एसी) के होंगे. इतना ही नहीं, श्रद्धालुओं को धर्मशाला की जगह होटल के रूम ठहराया जाएगा. स्लीपर क्लास के तीर्थ यात्रियों को नॉन एसी रूम वातानुकूलित वाले यात्रियों को एसी रूम मुहैया कराया जाएगा. इसका कुल किराया 33 फीसदी सब्सिडी के तहत स्लीपर क्लास का 23450/ और वातानुकूलित (3 एसी) का 41270 रुपया रखा गया है. इसके साथ ही समस्तीपुर के श्रद्धालुओं के लिए आईआरसीटीसी ने विशेष छूट देने का एलान किया है. ग्रुप बुकिंग करने पर प्रत्येक व्यक्ति 750 रुपए का छूट दिया जाएगा. इसकी विशेष जानकारी के लिए IRCTC ने हेल्प लाइन नम्बर 8595937731/32 जारी किया है. आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर टिकट बुकिंग भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED