नए साल पर करें साउथ इंडिया के मंदिरों की सैर, 12 दिन का होगा टूर, जानें पैकेज का किराया और सुविधाएं

अगर आप नए साल की शुरुआत दक्षिण भारत के फेमस मंदिरों और पर्यटन स्थलों के भ्रमण के साथ करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लॉन्च कर रहा है.

Bharat Gaurav train
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 11 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

अगर आप नए साल की शुरुआत आध्यात्मिक यात्रा और दक्षिण भारत के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन करना चाहते हैं, तो आपके लिए आईआरसीटीसी एक बेहतरीन मौका लेकर आया है. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से शुरू होने वाली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए यात्रियों को दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों की सैर कराई जाएगी. यह यात्रा 3 जनवरी से 14 जनवरी 2026 तक यानी 11 रात और 12 दिन की होगी, जिसमें यात्रियों को तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम, मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग जैसे प्रसिद्ध स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे.

क्या है इस टूर की खासियत
आईआरसीटीसी के इस खास टूर पैकेज में भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से यात्रा कराई जाएगी. ट्रेन में कुल 767 सीटें उपलब्ध हैं जिनमें 49 सीटें वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 70 सीटें वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, और 648 सीटें स्लीपर श्रेणी में होंगी. यात्रियों के चढ़ने और उतरने के लिए गोरखपुर, अयोध्या कैंट, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, झांसी सहित कई स्टेशन निर्धारित किए गए हैं. यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को दक्षिण भारत की धार्मिक, सांस्कृतिक और वास्तुशिल्पीय धरोहरों से जुड़ने का मौका मिलेगा.

पैकेज का किराया और सुविधाएं

  • इकोनॉमी श्रेणी (स्लीपर क्लास): 24,790 प्रति व्यक्ति

  • स्टैंडर्ड श्रेणी (3AC क्लास): 42,530 प्रति व्यक्ति

  • कम्फर्ट श्रेणी (2AC क्लास): 56,710 प्रति व्यक्ति

यात्रा में ट्रेन टिकट, होटल ठहराव, नाश्ता, लंच और डिनर की व्यवस्था आईआरसीटीसी की ओर से की जाएगी. पैकेज में स्थानीय भ्रमण के लिए AC/Non-AC बसें, वॉश एंड चेंज सुविधा, और शुद्ध शाकाहारी भोजन शामिल है. साथ ही यात्रियों को LTC और EMI सुविधा का भी लाभ मिलेगा, जिसे आईआरसीटीसी पोर्टल पर सरकारी या निजी बैंकों के माध्यम से लिया जा सकता है.

कैसे कर सकते हैं बुकिंग
पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यह यात्रा पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बुक की जाएगी.
बुकिंग के लिए यात्री पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय या वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए यात्री इन नंबरों 9236391908, 8287930908, 9236391914, 8287930937, 9236391925, 8595924294 पर संपर्क कर सकते हैं. 

 

Read more!

RECOMMENDED