Temple Tour of Puri Air Package: IRCTC ने लॉन्च किया 'टेंपल टूर ऑफ पुरी' पैकेज, 4 रात और 5 दिन का होगा ये हवाई टूर

IRCTC ने नवाबों की नगरी लखनऊ से ओडिशा के भुवनेश्वर तक के लिए हवाई पैकेज टूर का ऐलान किया है. ये टूर पैकेज 11 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाया जा रहा है. ये टूर पैकेज 4 रात और 5 दिन का होगा. इसमें पर्यटकों को भुवनेश्वर, नंदनकानन, पुरी, चिल्का, और कोणार्क का भ्रमण कराया जाएगा.

Konark (Photo/OdishaTourism)
उदय गुप्ता
  • लखनऊ,
  • 07 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

आईआरसीटीसी एक तरफ जहां ट्रेनों के माध्यम से देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित पर्यटक और धार्मिक स्थलों के भ्रमण के लिए टूर पैकेज संचालित करता है, वहीं दूसरी तरफ हवाई टूर पैकेज का भी संचालन करता रहता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के जरिए नवाबों के शहर से ओडिशा के पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिए हवाई टूर पैकेज का संचालन किया जा रहा है. 'टेंपल टूर ऑफ़ पुरी' नाम से संचालित होने वाला यह टूर पैकेज चार रात और पांच दिनों का है. जिसमें पर्यटकों को भुवनेश्वर, नंदनकानन, पुरी, चिल्का, और कोणार्क का भ्रमण कराया जाएगा. यह पैकेज 11 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक चलाया जा रहा है.

क्या है इसमें खास?
इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से भुवनेश्वर जाने की सीधी फ्लाइट की व्यवस्था और भुवनेश्वर से लखनऊ आने की सीधी व्यवस्था फ्लाइट के माध्यम से की गई है. पर्यटकों के खान-पान और ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की गई है. इस यात्रा के दौरान पर्यटकों को नंदन कानन उद्यान, धौली स्तूप, गोल्डन समुद्र तट, जगन्नाथ मंदिर, चिल्का झील, अलारनाथ मंदिर, सूर्य मंदिर और लिंगराज मंदिर आदि का भ्रमण कराया जायेगा.

कितना होगा किराया-
इस टूर पैकेज के लिए एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रू. 48900/-, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रू. 38600/- और तीन व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रू. 36100/- होगा. माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू. 29700/-, बेड सहित एवं मूल्य रू. 28000/- बिना बेड के होगा.

कैसे करें बुकिंग-
स्टोर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर की जायेगी. उन्होंने आगे बताया कि उक्त यात्रा की बुकिंग पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन भी कराई जा सकती है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED