अगर आप इस साल विदेश यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है. आईआरसीटीसी लखनऊ ने "भूटान- द लैंड ऑफ हैपिनेस" नाम से टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज के तहत यात्रियों को 31 अक्टूबर 2025 से 05 नवंबर 2025 तक 6 दिन और 5 रात की विदेश यात्रा कराई जाएगी.
किन जगहों का होगा भ्रमण
इस पैकेज में यात्रियों को भूटान के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सैर कराई जाएगी. इसमें पारो, थिम्फू और पुनाखा की यात्रा शामिल है.
थिम्फू: सिमटोखा जोंग, मेमोरियल चोर्टन, बुद्धा व्यू प्वाइंट
पुनाखा: दोचूला पास, चिमी लहाखांग मंदिर, सस्पेंशन ब्रिज
पारो: राष्ट्रीय संग्रहालय, प्राचीन किचू लहाखांग मंदिर, टाइगर नेस्ट (तक्तसांग मोनास्ट्री), चेले ला पास
यात्रियों को क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी
इस टूर पैकेज में यात्रियों को कई सुविधाएं दी जाएंगी, जिनमें शामिल हैं.
इंडिगो एयरलाइंस और द्रुक एयर से डायरेक्ट फ्लाइट
3-स्टार होटल में ठहरने की सुविधा
भारतीय भोजन: 5 नाश्ता, 5 लंच और 5 डिनर
ट्रैवल इंश्योरेंस
गाइड की सुविधा
कितना होगा किराया?
यात्रा शुल्क पैकेज के अनुसार तय किया गया है.
एक व्यक्ति अकेले रुकने पर: 95,600 प्रति व्यक्ति
दो लोग साथ रुकने पर: 85,300 प्रति व्यक्ति
तीन लोग साथ रुकने पर: 85,000 प्रति व्यक्ति
बच्चों के लिए (माता-पिता के साथ)
बेड सहित: 79,100 प्रति बच्चा
बिना बेड: 75,200 प्रति बच्चा
कैसे कर सकते हैं बुकिंग
आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र, लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी.
बुकिंग के ऑप्शन्स
क्यों खास है यह पैकेज
आईआरसीटीसी का यह पैकेज खास इसलिए है क्योंकि इसमें आपको फ्लाइट, होटल, भारतीय भोजन, इंश्योरेंस और गाइड सब कुछ एक साथ मिल रहा है. यानी अलग-अलग इंतजाम की झंझट से बचकर यात्री आराम से भूटान की प्राकृतिक खूबसूरती और सांस्कृतिक धरोहर का आनंद ले सकते हैं.