IRCTC Thailand Tour Package: थाईलैंड घूमने का है मन तो तुरंत बुक कर ले IRCTC का यह सस्ता टूर पैकेज... डायरेक्ट फ्लाइट, 4 स्टार होटल और इंडियन मील्स... जानिए डिटेल्स

आईआरसीटीसी (IRCTC) एक बार फिर विदेश घूमने वालों के लिए शानदार मौका लेकर आया है. इस बार मौका है थाईलैंड की विदेशी यात्रा का. आईआरसीटीसी लखनऊ ने Thailand Calling नाम से एक इंटरनेशनल टूर पैकेज की घोषणा की है.

Thailand
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 31 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST
  • डायरेक्ट फ्लाइट, 4 स्टार होटल और इंडियन मील्स की व्यवस्था
  • लखनऊ से शुरू होगा 6 दिन का इंटरनेशनल टूर

आईआरसीटीसी (IRCTC) एक बार फिर विदेश घूमने वालों के लिए शानदार मौका लेकर आया है. इस बार मौका है थाईलैंड की विदेशी यात्रा का. आईआरसीटीसी लखनऊ ने Thailand Calling नाम से एक इंटरनेशनल टूर पैकेज की घोषणा की है. यह ट्रिप 29 अगस्त से 3 सितंबर 2025 तक होगी. इसमें यात्रियों को थाईलैंड के दो प्रमुख शहरों पटाया और बैंकॉक की शानदार 6 दिन की यात्रा कराई जाएगी.

टूर की खासियत 
इस टूर में यात्रियों को एयर एशिया की डायरेक्ट फ्लाइट से यात्रा कराई जाएगी. साथ ही ठहरने का इंतजाम चार सितारा होटल में होगा. भारतीय भोजन (5 ब्रेकफास्ट, 5 लंच, 4 डिनर), ट्रैवल इंश्योरेंस, गाइड सुविधा सहित कई प्रमुख दर्शनीय स्थलों जैसे टाइगर पार्क, कोरल आइलैंड, अल्काजार शो, बैंकॉक मंदिर दर्शन, चाओ फ्राया क्रूज डिनर, सफारी वर्ल्ड, सी लाइफ ओशियन वर्ल्ड और जेम्स गैलरी का टूर कराया जाएगा.

जानिए कितना होगा किराया
इस टूर पैकेज की कीमत यात्रियों की ठहरने की व्यवस्था पर निर्भर करेगी.

  • एक व्यक्ति अकेले रहने पर: 73,300 रुपये प्रति व्यक्ति

  • दो व्यक्ति एक साथ रहने पर: 62,800 रुपये प्रति व्यक्ति

  • तीन व्यक्ति एक साथ रहने पर: 61,600 रुपये प्रति व्यक्ति

  • बच्चा (बेड के साथ): 59,300 रुपये

  • बच्चा (बिना बेड): 50,000 रुपये


इस तरह करें बुकिंग
इस टूर पैकेज के संदर्भ में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ  के आधार पर की जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि इस यात्रा की बुकिंग पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com पर भी कराई जा सकती है. साथ ही अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिए नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों 9236367954/8287930922 पर संपर्क कर सकते हैं.

Read more!

RECOMMENDED