त्योहारी सीजन के बीच यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. कोटा से श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक चलने वाली कोटा–कटरा एक्सप्रेस (19803/19804) का संचालन एक बार फिर शुरू किया जा रहा है. तेज बारिश और भूस्खलन के कारण यह सेवा कुछ दिनों से बंद थी.
1 नवंबर से फिर दौड़ेगी कोटा–कटरा ट्रेन-
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि जम्मू तवी–शहीद कैप्टन तुषार महाजन और पठानकोट जंक्शन–जम्मू तवी रेलखंड के बीच भूस्खलन के चलते ट्रेन सेवा रोकनी पड़ी थी. अब ट्रैक पर मरम्मत कार्य पूरा हो गया है और यातायात सामान्य कर दिया गया है.
बिहार-यूपी से लौटने वालों के लिए विशेष ट्रेनें-
त्योहारों के बाद घर लौटने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने सोगरिया और दानापुर के बीच दो जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है. ये ट्रेनें बारां, सालपुरा और छबरा गुगोर मार्ग से होकर गुजरेंगी.
गाड़ी संख्या 09817 सोगरिया–दानापुर स्पेशल-
30 अक्टूबर को रात 11:10 बजे सोगरिया से रवाना होगी और अगले दिन रात 11:45 बजे दानापुर पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 09818 दानापुर–सोगरिया स्पेशल-
1 नवंबर को रात 1:15 बजे दानापुर से रवाना होकर मंगलवार देर रात 1:10 बजे सोगरिया पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 09821 सोगरिया–दानापुर साप्ताहिक स्पेशल-
प्रत्येक शनिवार को 8 नवंबर तक चलेगी.
गाड़ी संख्या 09822 दानापुर–सोगरिया साप्ताहिक स्पेशल-
प्रत्येक सोमवार को 10 नवंबर 2025 तक चलेगी.
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले टिकट आरक्षण और समय-सारणी की जानकारी रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से अवश्य प्राप्त करें, ताकि यात्रा में किसी तरह की असुविधा न हो.
(चेतन गुर्जर की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: