सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए चली अमृत भारत ट्रेन, बिहारवासियों को होगा फायदा

पीएम मोदी ने आज बिहारवासियों को चार नई ट्रेनों का सौगात दी है जिसमें सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस, जयनगर से पटना के लिए नमो रैपिड भारत हाई स्पीड ट्रेन, सहरसा से पिपरा और समस्तीपुर से बिथान नई रेल लाइन पर ट्रेन चलना शामिल है.

Amrit Bharat train
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 24 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST
  • जयनगर से पटना के लिए चली नमो रैपडी भारत हाई स्पीड ट्रेन 
  • सहरसा से पिपरा के बीच पैसेंजर ट्रेन की भी पीएम मोदी ने दी सौगात 

बिहारवासियों को पीएम नरेंद्र मोदी नमो भारत रैपिड अमृत भारत जैसी अत्याधुनिक तकनीक से बनी ट्रेनों के साथ कई ट्रेनों की आज सौगात दी है. वहीं कई नए रेलवे स्टेशन और नई रेल लाइन का शुभारंभ भी किया है. नमो भारत रैपिड और अमृत भारत एक्सप्रेस को पीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद जब नमो भारत रैपिड और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन जब समस्तीपुर पहुंची तो लोगों का उत्साह देखने लायक था. अत्याधुनिक तकनीक से बनी ट्रेन को देखने के लिए हर कोई उत्सुक नजर आ रहे थे.

पीएम मोदी ने आज बिहारवासियों को चार नई ट्रेनों का सौगात दी है जिसमें सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस, जयनगर से पटना के लिए नमो रैपिड भारत हाई स्पीड ट्रेन, सहरसा से पिपरा और समस्तीपुर से बिथान नई रेल लाइन पर ट्रेन चलना शामिल है. इस ट्रेन के चलने से काफी संख्या में कोसी मिथिलांचल और नॉर्थ बिहार के रेल यात्रियों को लाभ पहुंचेगा. 

नमो भारत रैपिड ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि बस के भाड़े से कम में एसी ट्रेन से कम समय में पटना की यात्रा करने का मौका मिला है. इसके लिए पीएम को धन्यवाद कहना चाहते है.इतना साफ सुथरा ट्रेन लोगों से भी किया कि इस ट्रेन में साफ सफाई बनाएं रखें. वहीं अमृत भारत ट्रेन में सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए सफर कर रहे यात्रियों ने भी अत्याधुनिक तकनीक से बनी ट्रेन की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी जिम्मेदारी बनती है कि इतनी अच्छी ट्रेन के रख रखाव का यात्री भी ध्यान रखें.

पीएम मोदी ने बहुप्रतीक्षित ट्रेन की मांग को पूरा किया है इसके लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो नमो भारत रैपिड ट्रेन जो मेट्रो रेल की तरह है. इससे कम समय में मिथिलांचल के लोग पटना तक का सफर कर सकेंगे जो काफी लोकप्रिय साबित होगा. वहीं अमृत भारत ट्रेन से कोसी और मिथिलांचल के लोग मुंबई कम समय मे सफर तय करेंगे.

जयनगर से पटना के लिए चली नमो भारत रैपिड ट्रेन
मिथिलांचल के लोग काफी दिनों से वंदे भारत ट्रेन की मांग कर रहे थे. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी नई तकनीक से बनी नमो भारत रैपिड ट्रेन की सौगत दी है. रेलवे ने इस ट्रेन का भी टाइम टेबल जारी कर दिया है. महज साढ़े पांच घंटे में जयनगर से पटना रेलयात्री पहुंच जाएंगे. रेलवे के द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार नमो भारत रैपिड ट्रेन जयनगर से 5 बजे सुबह खुलेगी और मधुबनी सकरी दरभंगा समस्तीपुर बरौनी मोकामा होते हुए 10:30 में पटना पहुंच जाएगी. इसी तरह पटना से ये ट्रेन शाम के 18 :05 बजे खुलकर मोकामा बरौनी समस्तीपुर दरभंगा सकरी मधुबनी होते हुए जयनगर 23 :45 में पहुंचेगी.

नमो भारत रैपिड ट्रेन की खासियत
नमो भारत रैपिड रेल, जो तेज और सुरक्षित इंटरसिटी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी. 
नमो भारत रैपिड रेल का उद्देश्य देश में इंटरसिटी आवागमन को फिर से परिभाषित करना.
हर कोच में स्वचालित स्लाइड दरवाजे, पैसेंजर टॉक बैक सिस्टम, आग और धुआं संसूचन प्रणाली. 
लोगों को आवागमन में अत्याधुनिक सुविधा मिलेगी.

प्रमुख विशेषताएं 
पूरी तरह सील्ड फ्लेक्सिबल गैंगवे
मॉड्यूलर इंटीरियर
वैक्यूम निकासी के साथ शौचालय
केन्द्रीय नियंत्रित स्वचालित स्लाइडिंग दरवाजे
चालक केबिन में एसी
ऊर्जा कुशलता के लिए पुनर्योजक ब्रेकिंग प्रणाली
अंडरस्लंग प्रोपल्शन
सुरक्षा और यात्री निगरानी के लिए सीसीटीवी
मोबाइल चार्जिंग सॉकेट
सतत एलईडी प्रकाश व्यवस्था
रूट मैप इंडिकेटर
सिंक्रोनाइज्ड 415 V ऑक्सीलिरी बस सिस्टम
यात्री सूचना और इन्फोटेनमेंट सिस्टम
डिजास्टर लाइट्स
अग्नि संसूचन प्रणाली
एरोसोल आधारित अग्निशमन प्रणाली
एलएफपी बैटरियों के साथ 3 घंटे का बैटरी बैकअप
मॉड्यूलर इंटीरियर 

यात्रियों की सेफ्टी के लिए सुविधाएं  
आपातकालीन अलार्म पुश बटन 
आपातकालीन टॉक बैक सिस्टम 
अग्नि संसूचन प्रणाली
आपातकालीन द्वार संचालन
आपदा प्रबंधन प्रकाश व्यवस्था 
आपातकालीन खिड़कियां

सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए चली अमृत भारत
सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए चलने वाली अमृत भारत ट्रेन सहरसा से हर रविवार को 3 :50 में खुलेगी जो खगड़िया हसनपुर रोड समस्तीपुर मुजफ्फरपुर हाजीपुर पाटलिपुत्र दानापुर रुकते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनल 15 : 30 मिनट पर पहुंचेगी.इसी तरह यह ट्रेन शनिवार को 15 : 50 में खुलकर दानापुर पाटलिपुत्र हाजीपुर समस्तीपुर हसनपुर खगड़िया रुकते हुए सुबह के 2 :15 में सहरसा को पहुंचेगी. 

सहरसा से पिपरा और समस्तीपुर से बिथान के लिए चली पैसेंजर ट्रेन
यात्रियों की मांग पर रेलवे ने सहरसा से पिपरा और समस्तीपुर से बिथान के लिए नई रेल लाइन पर पैसेंजर ट्रेन की सौगात पीएम नरेंद्र मोदी ने दी. इन दोनों ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सहरसा से पिपरा के लिए पैसेंजर ट्रेन सभी स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी. इसी तरह समस्तीपुर से बिथान के लिए देसुआ, अंगारघाट,रोसड़ा, नयानगर हसनपुर होते हुए बिथान पहुंचेगी. इसी तरह यात्रियों को लेकर यह ट्रेन समस्तीपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगी.

नए स्टेशन का भी हुआ शुभारंभ
पीएम मोदी ने ललितग्राम बाई पास, सुपौल से पिपरा नई रेल लाइन, हसनपुर बिथान रेलखंड का लोकार्पण किया. इसी तरह खगड़िया अलौली रेलखंड का भी लोकार्पण पीएम मोदी ने किया.
 

Read more!

RECOMMENDED