Indian Railways: दिल्ली से रक्सौल... आनंद विहार से मुजफ्फरपुर... कटरा से गुवाहाटी तक... चलेंगी ये समर स्पेशल ट्रेनें... जान लें रूट और शेड्यूल 

Summer Special Trains: इंडियन रेलवे हमेशा ध्यान रखता है कि यात्रियों को आवागमन में कोई परेशानी न हो. इसके लिए स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन करता है. अब इसी कड़ी में पांच और समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है. इन ट्रेनों का रूट और शेड्यूल यहां आप जान सकते हैं. 

Train (Photo: PTI)
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर ,
  • 30 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST
  • स्पेशल ट्रेनों को चलने से आवागमन में यात्रियों को होगी सहूलियत
  • बिहार-यूपी के प्रमुख शहरों को जोड़ेंगी स्पेशल ट्रेनें 

Special Trains: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. इंडियन रेलवे ने समस्तीपुर रेलमंडल के रक्सौल से दिल्ली, मुजफ्फरपुर से आंनद विहार, गोहाटी से कटरा और बरौनी से आनंद विहार के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में और पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. ये ट्रेनें बिहार-यूपी के प्रमुख शहरों को जोड़ेंगी. इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. 

ट्रेनों की यहां देखें सूची 
1. गाड़ी संख्या 04018/04017 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल (हाजीपुर-छपरा-बलिया-गाजीपुर सिटी-जौनपुर के रास्ते): गाड़ी संख्या 04018 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल  01 से 29 मई, 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को आनंद विहार  से  09.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 04.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04017 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल 02 से 30 मई, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से 06.15 बजे खुलकर शनिवार को 03.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. 

2. गाड़ी संख्या 04020/04019 आनंद विहार-बरौनी-आनंद विहार स्पेशल (हाजीपुर-छपरा-बलिया-गाजीपुर सिटी-वाराणसी के रास्ते): गाड़ी संख्या 04020 आनंद विहार-बरौनी स्पेशल 04 मई से 06 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से 19.30 बजे खुलकर सोमवार को 18.00 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04019 बरौनी-आनंद विहार स्पेशल 05 मई से 07 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को बरौनी से 20.00 बजे खुलकर मंगलवार को 19.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. 

3. गाड़ी संख्या 04026/04025 दिल्ली-रक्सौल-दिल्ली स्पेशल (नरकटियागंज-गोरखपुर-सीतापुर-बरेली के रास्ते): गाड़ी संख्या 04026 दिल्ली-रक्सौल स्पेशल 08 मई से 10 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को दिल्ली से 23.05 बजे खुलकर शुक्रवार को 19.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04025 रक्सौल-दिल्ली स्पेशल 09 मई से 11 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को रक्सौल से 22.00 बजे खुलकर शनिवार को 17.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी. 

4. गाड़ी संख्या 04606/04605 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-गुवाहटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल (कटिहार-बरौनी-हाजीपुर-छपरा-बलिया-गाजीपुर सिटी-लखनऊ-यमुनानगर जगाधरी के रास्ते): गाड़ी संख्या 04606 श्रीमता वैष्णो देवी कटरा-गुवाहाटी स्पेशल 02 मई से 30 मई, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को श्रीमता वैष्णो देवी कटरा से 21.30 बजे खुलकर रविवार को 01.40 बजे हाजीपुर एवं  03.25 बजे बरौनी रूकते हुए 20.20 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04605 गुवाहाटी-श्रीमता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल 05 मई से 02 जून, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से 23.00 बजे खुलकर मंगलवार को 13.30 बजे बरौनी एवं 15.40 बजे हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए बुधवार को 20.45 बजे श्रीमता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी.

5. गाड़ी संख्या 06063/06064 कोयम्बटूर-धनबाद-कोयम्बटूर स्पेशल (बोकारो-रांची-राउरकेला- सम्बलपुर-पेरम्बूर-काटापाडी के रास्ते): गाड़ी संख्या 06063 कोयम्बटूर-धनबाद स्पेशल 02 मई से 23 मई, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को कोयम्बटूर से 11.50 बजे खुलकर रविवार को 08.30 बजे धनबाद पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 06064 धनबाद-कोयम्बटूर स्पेशल 05 मई से 26 मई, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को धनबाद से 06.00 बजे खुलकर बुधवार को 03.45 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी. 

6. गाड़ी संख्या 09623/09624 उदयपुर सिटी-फारबिसगंज-उदयपुर सिटी स्पेशल का परिचालन अवधि में विस्तार: पूर्णिया-कटिहार-बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू के रास्ते उदयपुर और फरबिसगंज के मध्य चलायी जा रही गाड़ी सं. 09623/09624 उदयपुर सिटी-फारबिसगंज-उदयपुर सिटी स्पेशल का परिचालन अवधि में 04 फेरे का विस्तार किया गया है. गाड़ी सं. 09623 उदयपुर सिटी-फारबिसगंज स्पेशल 06.05.2025 से 27.05.2025 तक प्रत्येक मंगलवार को तथा गाड़ी सं. 09624 फारबिसगंज-उदयपुर सिटी स्पेशल 08.05.2025 से 29.05.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को चलाई जाएगी. 

 

Read more!

RECOMMENDED