अगर आप नवंबर महीने में किसी बेहतरीन डेस्टिनेशन पर छुट्टियां बिताने की सोच रहे हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है. यह टूर पैकेज आपको उत्तर-पूर्व भारत की दो सबसे खूबसूरत जगहों, असम और मेघालय, की प्राकृतिक सुंदरता से रूबरू कराता है. हरे-भरे पहाड़, बादलों में डूबी घाटियां, शांत झरने और स्वच्छ वातावरण यहां आने वाले हर पर्यटक का दिल जीत लेते हैं.
असम और मेघालय के स्थानीय समुदाय, उनकी संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता ने इन राज्यों को एक अनोखा पर्यटन स्थल बनाया है. हरियाली से आच्छादित पर्वत और प्राकृतिक सौंदर्य की भरमार इन राज्यों को नेचर लवर्स के लिए परफेक्ट हॉलिडे स्पॉट बनाते हैं. आईआरसीटीसी का यह नया टूर पैकेज इन्हीं खूबसूरत स्थलों की सैर का सुनहरा अवसर प्रदान करता है.
क्या खास है पैकेज में?
5 रात 6 दिनों का आईआरसीटीसी का यह पैकेज ASSAM MEGHALAYA EX CHENNAI नाम से लॉन्च किया गया है, जिसका पैकेज कोड SMA58 है. इसके अंतर्गत आपको कुल 5 रात और 6 दिन की यात्रा पर ले जाया जाएगा. इस टूर में कई खास जगह शामिल हैं.
इस यात्रा की शुरुआत 29 नवंबर 2025 को चेन्नई से होगी. आईआरसीटीसी ने यात्रियों के आराम का पूरा ख्याल रखा है. यात्रा फ्लाइट से कराई जाएगी और स्थानीय भ्रमण के लिए बस की सुविधा उपलब्ध होगी.
क्या शामिल है पैकेज में?
यानी आपके सफर को आरामदायक बनाने के लिए सभी इंतजाम पहले से ही पूरे हैं.
कितने रुपए से शुरु होता है पैकेज?
यात्रा शुल्क यात्रियों की संख्या के आधार पर अलग-अलग तय किया गया है.
अगर आप प्राकृतिक सुंदरता से भरे एक यादगार ट्रिप की तलाश में हैं, तो आईआरसीटीसी का यह असम–मेघालय पैकेज आपके लिए बेहद खास साबित हो सकता है.