Winter Tourist Spot in UP: आपको हो जाएगा प्यार यूपी के इन पांच शहरों से... नए साल पर परिवार के साथ जरूर जाएं

यूपी के इन जगहों से आपको प्यार इस लिए भी हो जाएगा क्योंकि यह जगह शांति के साथ आस्था का एक बहुत बड़ा केंद्र है, जो मन को अध्यात्मिक शांति देते हैं.

काशी विश्वनाथ मंदिर
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST
  • हो जाएगा यूपी के इन पांच शहरों से आपको भी प्यार
  • नए साल पर परिवार के साथ जरूर जाएं
  • स्वाद और तहजीब का शहर

उत्तर प्रदेश की संस्कृति और इतिहास उतनी ही पुरानी है जितनी पुरानी होगी इस धरती की रचना. यूपी के कण-कण में आस्था के अनूठे रंग देखने को मिलते हैं. ऐसे में नए साल की शुरूआत करने के लिए यूपी की इन जगहों से बेहतर कुछ नहीं होगा. इस राज्य की खास बात है कि यहां के लोग हर मेहमान का स्वागत प्यार और अदब से करते हैं. यहां की मिट्टी हर किसी को अपना लेती है. अगर एक बार आप इन जगहों पर से घूम आएं तो समझिए आपका यूपी के इन जगहों से प्यार होना तय है. 

महदेव की नगरी बनारस 
बनारस सिर्फ एक शहर नहीं, जीवन और मृत्यु के बीच का एक अनुभव है. गंगा आरती, सुबह की नाव यात्रा, काशी विश्वनाथ मंदिर, गलियों की रौनक और घट पर बुझती जिंदगियां, सब कुछ जिंदगी को देखने का नजरिया बदल देती हैं. यहां का सकारात्मक माहौल हर किसी को एक अलग अनुभव देती है.  परिवार के साथ यहां समय बिताना सुकून भरा हो सकता है. खासकर अगर आप नया साल शोर-शराबे से दूर, आत्मिक शांति के साथ शुरू करना चाहते हैं. ठंड में बनारस की सुबह और भी खूबसूरत लगती है. सबसे पहले उठ कर गंगा स्नान के बाद काशी विश्वनाथ के दर्शन करें. दिन भर में कुछ और मंदिरों के दर्शन और नाव की सैर करें फिर शाम में गंगा आरती का आनंद उठाएं.  

संगम किनारे बसा प्रयागराज
प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम एक अलग ही शांति देता है. नया साल यहां बिताना मतलब भीड़ से दूर, प्रकृति और आस्था के करीब रहना. आनंद भवन, इलाहाबाद किला और संगम पर नाव की सैर परिवार के हर सदस्य को पसंद आएगी खास कर बच्चों को. 

स्वाद और तहजीब का शहर लखनऊ 
लखनऊ नया साल मनाने के लिए परफेक्ट फैमिली डेस्टिनेशन है. इमामबाड़ा, रूमी दरवाजा और गोमती रिवरफ्रंट घूमने के लिए सबसे अच्छा हो सकता है. साथ ही साथ यहां का खाना दिल जीत लेता है. टुंडे कबाब से लेकर मिठाइयों तक, हर स्वाद में लखनऊ की तहजीब झलकती है. यहां की साफ-सुथरी सड़के और शांत माहौल परिवार के लिए एक अच्छा टाइम हो सकता है.

प्रकृति और आस्था का संगम चित्रकूट 
अगर आप नया साल बिल्कुल शांत और आध्यात्मिक माहौल में बिताना चाहते हैं, तो चित्रकूट से बेहतर जगह नहीं होगी. पहाड़, झरने, घाट और रामायण से जुड़ी ऐतिहासिक मंदिर, सब कुछ मन को सुकून देने वाला होता है. कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा और मंदाकिनी नदी का किनारा परिवार के साथ यादगार पल बीतने के लिए बिलकुल सही हो सकता है.

दुधवा नेशनल पार्क 
बच्चों के साथ थोड़ा अलग और रोमांचक नया साल चाहते हैं, तो दुधवा नेशनल पार्क एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. जंगल सफारी, हिरण, बाघ और रंग-बिरंगे पक्षी बच्चों के लिए किसी एडवेंचर से कम नहीं होगा. ठंड के मौसम में यहां का मौसम और हरियाली ट्रिप को और खास बना देती है.

यह सभी जगहें परिवार के हर सदस्य को लिए परफेक्ट हैं. कहीं आस्था है, कहीं इतिहास, कहीं स्वाद तो कहीं रोमांच. यूपी की यह जगहा परिवार के साथ नए साल की छुट्टी मनाने के लिए सबसे बेस्ट हो सकती है. 

 

ये भी पढ़ें 


 

Read more!

RECOMMENDED