North East State must visit in winters जब बात आती है घूमने की तो लोग या तो मनाली का रूख करते हैं या तो गोवा का, लेकिन जो असल में ठंड को जीना पसंद करते हैं उन्हें जीवन में एक बार इन जगहों पर जरूर जाना चाहिए.
नॉर्थईस्ट का इलाका अपनी खूबसूरत वादियों, ठंडी हवाओं और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. वहीं जब ठंड का मौसम आता है तो यहां की वादियां और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाती हैं. बर्फ से ढकी पहाड़ियां, धुंध में लिपटी सड़कें और हरियाली से भरी घाटियां मन को सुकून पहुंचाने वाली होती हैं. अगर आप फैमिली के साथ या अकेले ठंड में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो नॉर्थईस्ट की ये 5 वादियां आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं.
द्जुको वैली- नागालैंड
द्जुको वैली को नॉर्थईस्ट की सबसे खूबसूरत वादियों में गिना जाता है. यह नागालैंड और मणिपुर के बॉर्डर पर मौजूद है. सर्दियों में यहां की पहाड़ियां ठंड और हल्की बर्फ से ढकी रहती हैं. हरी-भरी घास और खुले मैदान इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं.
कैसे जाएं- दीमापुर रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट से कोहिमा पहुंचें, वहां से सड़क मार्ग से द्जुको वैली जाया जा सकता है.
युमथांग वैली- सिक्किम
युमथांग वैली को 'फूलों की घाटी' भी कहा जाता है. यह सिक्किम में स्थित है और सर्दियों में यहां बर्फ की चादर बिछ जाती है. ठंडी हवा, बर्फीले पहाड़ और शांत वातावरण इसे सोलो ट्रिप के लिए अच्छा बनाता हैं. पर अगर आप परिवार के साथ जाना चाहते हैं तो यहां फरवरी में जाए. बसंत में यह जगह फूलों से भर जाती और मन को बहुत पसंद आती है.
कैसे जाएं- गंगटोक पहुंचकर सड़क के रास्ते से लाचुंग और फिर युमथांग वैली जाया जा सकता है.
तवांग वैली- अरुणाचल प्रदेश
तवांग वैली अपनी बर्फीली सर्दियों और खूबसूरत नजारों के लिए मशहूर है. यहां का तवांग मठ और चारों तरफ फैली पहाड़ियां इसकी पहचान हैं. ठंड में यहां की झीलें जम जाती हैं जो पर्यटकों को ज्यादा आकर्षित करती है.
कैसे जाएं- तेजपुर या गुवाहाटी के स्टेशन पर उतर कर सड़क मार्ग के जरिए तवांग पहुंचा जा सकता है.
खासी हिल्स- मेघालय
खासी हिल्स मेघालय में स्थित हैं. सर्दियों में यहां का मौसम ज्यादा ठंडा नहीं होता और पर्यटकों खुशनुमा लगता है. बादलों से ढकी पहाड़ियां, झरने और हरे-भरे जंगल इसकी खासियत हैं. यहां का तापमान 4 डिग्री से लेकर 20 डिग्री तक रहता है. फैमिली के साथ शांति और प्रकृति का आनंद लेने के लिए आप नवंबर से लेकर फरवरी के बीच में यहां का प्लान बना सकते हैं. इस दौरान यहां की खूबसूरती अपने चरण पर होती है.
कैसे जाएं- गुवाहाटी एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन से शिलांग और फिर वहां से खासी हिल्स आसानी से पहुंचा जा सकता है.
उनाकोटी वैली- त्रिपुरा
उनाकोटी वैली अपने ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के लिए जानी जाती है. यहां चट्टानों पर बनी विशाल मूर्तियां और ठंडी सर्दियां पर्यटकों को आकर्षित करती हैं. सर्दियों में यहां का मौसम घूमने के लिए काफी आरामदायक होता है क्योंकि अक्टूबर से लेकर मार्च तक यहां का तापमान 10 से 18 डिग्री के बीच रहता है, जो घूमने के लिए एकदम परफेक्ट हो सकता है.
कैसे जाएं- अगरतला एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिए उनाकोटी पहुंचा आसान है.
ये भी पढ़ें
ये भी देखें