Igloo in Manali: सर्दी का मौसम अपने सारे रंग दिखा रहा है. मैदानी इलाके जहां सर्द हवाओं की चपेट में हैं, वहीं पहाड़ों पर जमकर बर्फ गिर रही है. बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए सैलानी भी पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. उनमें से कई ऐसे सैलानी है जो मनाली में 'बर्फ के आशियानों' में रात गुजार रहे हैं.