इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक, टिकटॉक जैसे एप आज हमारी आम जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि आज इन एप्स की बदौलत कितने ही लोगों की ज़िंदगियां बदल रही हैं. फिर चाहे वह बॉलीवुड गानों पर थिरकती झारखंड के भाई-बहन की जोड़ी हो या फिर छत्तीसगढ़ के सुदूर इलाके में रहने वाला गाना गाता हुआ बच्चा हो. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जिसमें टिकटॉक पर वायरल हो रहे ‘सिग्नल फॉर हेल्प’ (Signal For Help) हैंड सिग्नल की मदद से एक 16 साल की लड़की की जान बच गयी है.
अमेरिकी ऑफिसर्स ने बताया कि एक लड़की ने केंटकी इंस्टरस्टेट (Kentucky) पर एक कार से हाथ का संकेत दिया. जिसके बाद उस लड़की को उपहरण होने से बचा लिया गया. आपको बता दें, इस ‘सिग्नल फॉर हेल्प’ साइन को लोगों के लिए यह संकेत देने के लिए बनाया गया था कि उनके साथ दुर्व्यवहार हो रहा है और उन्हें मदद की जरूरत है.
कार में सवार व्यक्ति ने पहचाना साइन
न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक लड़की के Asheville, N.C से लापता होने की सूचना दी गयी. कुछ समय बाद एक व्यक्ति ने देखा की एक लड़की ये साइन को गाड़ी की खिड़की से दिखा रही है. पास की कार में सवार उस व्यक्ति ने टिकटॉक के सिग्नल को पहचान लिया और उसे पता चल गया कि वह मुश्किल में है और ऐसे उस लड़की का उपहरण होने से बच गया.
ऐसी बचाया गया लड़की को.....
जिस व्यक्ति ने वह सिग्नल देखा, उसने 911 पर कॉल किया और बताया कि लड़की मुश्किल में है क्योंकि वह हाथ के इशारे का इस्तेमाल कर रही है. जिसके बाद पता चला कि लड़की के माता-पिता ने दो दिन पहले उसके लापता होने की सूचना दी थी. पता चलने पर शेरिफ के डेप्युटी ने उस 61 वर्षीय ड्राइवर, जेम्स हर्बर्ट ब्रिक को गिरफ्तार किया और लड़की को बचा लिया.
कनाडाई महिला फाउंडेशन द्वारा बनाया गया है साइन
लॉरेल काउंटी शेरिफ ऑफिस के अनुसार, 16 साल की वह लड़की, अपनी उंगलियों को बंद करने से पहले अपनी हथेली में अपना अंगूठा लगा रही थी. बता दें, इस साइन को कनाडाई महिला फाउंडेशन द्वारा लोगों को यह संकेत देने के लिए बनाया गया है कि वह किसी परेशानी में हैं और उन्हें मदद की ज़रूरत है. पिछले एक साल में बड़े पैमाने पर इस साइन को टिकटॉक के माध्यम से शेयर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें