Forbes 2025: फोर्ब्स की लिस्ट में एलन मस्क का नाम सबसे ऊपर, बने 500 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ वाले पहले इंसान

एलन मस्क बने दुनिया के पहले व्यक्ति जिनकी संपत्ति 500 अरब डॉलर पहुंची. टेस्ला, SpaceX और xAI की सफलता से नई ऊंचाइयों पर पहुंचे.

Elon Musk 500 Billion Dollar Net Worth
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

टेस्ला के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क ने नया इतिहास रच दिया है. वे पहले ऐसे व्यक्ति बन गए हैं जिनकी कुल संपत्ति लगभग 500 अरब डॉलर तक पहुंच गई है. यह रिकॉर्ड टेस्ला के शेयरों में उछाल और उनकी अन्य कंपनियों जैसे SpaceX और xAI की तेज़ी से बढ़ती वैल्यूएशन की वजह से संभव हो पाया है.

फोर्ब्स की रिपोर्ट
फोर्ब्स बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक बुधवार शाम 4:15 बजे तक मस्क की नेटवर्थ 500.1 अरब डॉलर रही. इसमें से सबसे बड़ी हिस्सेदारी टेस्ला की है, जहां मस्क के पास 12.4% से अधिक शेयर हैं.

निवेशकों का भरोसा लौटा
इस साल अब तक टेस्ला के शेयरों में 14% की बढ़ोतरी हुई है. बुधवार को ही 3.3% की उछाल से मस्क की संपत्ति में लगभग 6 अरब डॉलर का इजाफा हुआ. निवेशकों का भरोसा तब और बढ़ा जब मस्क ने हाल ही में करीब 1 अरब डॉलर के टेस्ला शेयर खरीदे, जिसे कंपनी के भविष्य पर उनके मजबूत विश्वास के रूप में देखा गया.

चुनौतियां भी बरकरार
हालांकि, टेस्ला को कम कार सेल और घटते प्रॉफिट मार्जिन जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. यही वजह है कि वह “Magnificent Seven” टेक दिग्गजों की सूची में अपने कंपिटीशन से पीछे चल रही है. इसके बावजूद, कंपनी का बोर्ड मस्क के लिए 1 ट्रिलियन डॉलर का पे पैकेज प्रस्तावित कर चुका है.

अन्य कंपनियों का तेजी से विस्तार
टेस्ला के अलावा, मस्क की अन्य कंपनियां भी तेजी से आगे बढ़ रही हैं.

  • xAI: जुलाई में इसकी वैल्यूएशन 75 अरब डॉलर रही और CNBC के अनुसार भविष्य में यह 200 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है.
  • SpaceX: ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इनसाइडर शेयर बेचने की तैयारी में है, जिससे इसका वैल्यूएशन 400 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है.

 

Read more!

RECOMMENDED